खनन जोन बेलगढ़ में यूपी पीएसी के जवानों ने गटके से भरे 3 डंपर उत्तरप्रदेश सीमा में रोके
September 28, 2020
300 मीटर की रेस 18.66 सैकंड में पूरी कर बाबा पंघाल के बैलों की जोड़ी फर्स्ट
September 28, 2020

शहीद भगत सिंह 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर वेबिनार के जरिए युवाओं से जुड़े मुख्यमंत्री

वेबिनार:शहीद भगत सिंह 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर वेबिनार के जरिए युवाओं से जुड़े मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कहा- युवाओं काे स्वावलंबी बनाना सरकार की प्राथमिकता युवाओं का कौशल विकास करना सरकार की प्राथमिकता है- सीएम खट्टर
युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को गति दी गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 से 35 वर्ष की आयु तक के युवाओं का कौशल विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘ग्रामीण युवा मंथन’ वेबिनार में वे प्रदेश के युवाओं से जुड़े और सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं।

प्रदेश में लगभग 70 लाख परिवारों की सूचनाएं तैयार की जानी हैं। 26 लाख 50 हजार परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए गए हैं। अब योजनाएं भी युवाओं को सही मार्ग दर्शन देकर उसकी के अनुसार बनाई जाएंगी। सीएम ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए शहीद भगत सिंह की जयंती को एक अच्छा समय बताते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह की राष्ट्रभक्ति, बलिदान व उनकी विचारधारा युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने युवाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी। कहा, युवाओं को सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को गति दी गई है।

तीसरे वेबिनार में कई मुद्दों पर हुई विस्तार चर्चा
युवाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद किए जाने का मुख्यमंत्री का यह तीसरा कार्यक्रम रहा। ‘ग्रामीण युवा मंथन’ वेबिनार में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री से प्रश्नों के माध्यम से प्रत्यक्ष संवाद किया गया। युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री से मुख्य रूप से जल संरक्षण, प्रदूषित होते भूमिगत जल, वृक्षारोपण को एक जनांदोलन का रूप देने, ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने व नियंत्रित करने, सक्षम युवा योजना की सफलता, प्रत्येक गांव में एक पुस्तकालय स्थापित करने, हरियाणा को खेलों के हब के रूप में विकसित करने व खिलाड़ियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों, उद्योगों को विस्तार देने और प्रदेश से नशावृति को समूल रूप से समाप्त किए जाने से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से संवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES