जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर:अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर; सर्च ऑपरेशन शुरू मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है
एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाबजम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के सामबोरा में रविवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो दहशतगर्द ढेर हो गए। मारे गए दोनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर अब सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी भी वहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
पाकिस्तान ने फिर सीज फायर का उल्लंघन किया
आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने फिर से सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर रविवार शाम कई राउंड फायरिंग हुई। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है।
इसके पहले शुक्रवार की रात दो बजे भी पाक सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोलाबारी की। शनिवार सुबह 11 बजे राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में भी पाक सेना ने भारतीय सेना की चौकियों पर निशाना बनाया।