यूक्रेन में मिलिट्री प्लेन क्रैश:हादसे में 26 की मौत, 20 एयर कैडेट समेत 27 लोग सवार थे,
September 27, 2020
लड़की का जवाब:तालिबान ने अफगानिस्तान के जिस कोचिंग सेंटर को तबाह किया था,
September 27, 2020

यूक्रेन में मिलिट्री प्लेन क्रैश:हादसे में 26 की मौत, 20 एयर कैडेट समेत 27 लोग सवार थे,

यूक्रेन में मिलिट्री प्लेन क्रैश:हादसे में 26 की मौत, 20 एयर कैडेट समेत 27 लोग सवार थे, केवल एक जिंदा बचा; राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दिए हादसा पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के पास हुआ
राष्ट्रपति ने जांच पूरी होने तक एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी हैयूक्रेन में शुक्रवार रात एक सैन्य विमान हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसा पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के पास हुआ। यह एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी जिसमें खारकीव एयरफोर्स यूनिवर्सिटी के 20 एयर कैडेट व 7 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक की शनिवार को मौत हो गई। बाकी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हादसा चुह्युईव शहर से 2 किमी. दूरी पर हुआ। चुह्युईव से महज 100 किमी दूरी पर फ्रंटलाइन है, जहां रूस समर्थक अलगाववादी सक्रिय हैं। सरकार के मुताबिक, हादसे का सीमा तनाव से कोई संबंध नहीं है।यूक्रेन में एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक

सरकारी बयान के मुताबिक शुक्रवार रात 8:38 पर क्रू कैप्टन ने चुह्युईव फ्लाइट कमांडर को रिपोर्ट दी थी कि लेफ्ट इंजन फेल हो गया है, 8:40 पर उसने लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। 8:45 पर यह हादसा हो गया। एंटोनोव-26 विमान एक सड़क के किनारे क्रैश कर गया। विमान के कॉल रिकॉर्डर का पता चल गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेन्सकी ने जांच पूरी होने तक एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

राष्ट्रपति ने कहा- आज एक दुखद हादसे में हमने 26 जांबाज गंवा दिए हैं। शनिवार को देश में एक दिन का शोक भी घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES