ड्रग्स केस में अब निशाने पर सुशांत:श्रद्धा और सारा ने एनसीबी को बताया- ड्रग्स लेते थे सुशांत,
September 27, 2020
एसपी के पार्थिव शरीर को फार्महाउस ले जाया गया तो वैन के पीछे दौड़ने लगे प्रशंसक,
September 27, 2020

एक्ट्रेस पर किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान करने का आरोप,

कंगना रनोट के खिलाफ क्रिमिनल केस:एक्ट्रेस पर किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान करने का आरोप, कर्नाटक की एक अदालत में दर्ज हुआ मामला एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 44, 108, 153, 153 A, 504 के तहत केस दर्ज
कंगना सफाई दे चुकी हैं कि उन्होंने आतंकवादी शब्द किसानों के लिए यूज नहीं किया थाकर्नाटक के तुमकुर की जेएमएफसी अदालत में कंगना रनोट के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। उन पर कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया गया है। एक्ट्रेस के खिलाफ यह केस आईपीसी के सेक्शन 44, 108, 153, 153 A और 504 के तहत दर्ज किया गया है।

क्या कंगना ने वाकई किसानों को आतंकी कहा था?

कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने अपनी खबर में यह दावा किया था कि कंगना ने एग्री मार्केटिंग बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे लेकर वेबसाइट को फटकार लगा दी थी। कंगना ने अपना ओरिजिनल ट्वीट साझा करते हुए चुनौती दी थी कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा है तो वे ट्विटर छोड़ने को तैयार हैं।कंगना ने अपने ट्वीट में ‘पप्पू की चंपू सेना’ का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उन्होंने यह किसके लिए लिखा था, वह तो स्पष्ट नहीं। लेकिन ट्विटर यूजर्स ने कयास लगाए गए थे कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का यूज किया था।

न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप

कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था, “जो लोग सीएए के बारे में झूठ फैला रहे थे, जो दंगों का कारण बने। वही लोग अब किसान बिल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं और देश में आतंक की वजह बन रहे हैं। वे टेररिस्ट हैं। आप बखूबी जानते हैं कि मैंने क्या कहा था। लेकिन, झूठ फैलाने में आपको खुशी मिलती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES