संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान की स्पीच:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाया,
September 26, 2020
दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद धोनी का वादा- सात दिन बाद बदलाव के साथ मैदान में आएंगे,
September 26, 2020

कंगना रनोट के एक तीर से दो निशाने:अनुष्का पर सुनील गावस्कर के कमेंट की निंदा की

कंगना रनोट के एक तीर से दो निशाने:अनुष्का पर सुनील गावस्कर के कमेंट की निंदा की, लेकिन एक्ट्रेस पर तंज भी कसा, बोलीं- मुझे हरामखोर कहे जाने पर आप चुप रही थीं कंगना ने अपने ट्वीट में अनुष्का के लिए लिखा- सिलेक्टिव फेमिनिज्म अच्छा नहीं है
संजय राउत ने अपने एक बयान पर कंगना रनोट को हरामखोर लड़की कहा थाकंगना रनोट ने अनुष्का शर्मा पर किए गए सुनील गावस्कर के कमेंट की आलोचना की है। साथ ही अनुष्का पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, तब अनुष्का चुप रही थीं। अब वही स्त्री द्वेष उन्हें काटने को आ रहा है। मैं सुनील गावस्कर द्वारा क्रिकेट में उन्हें घसीटे जाने की निंदा करती हूं। लेकिन सिलेक्टिव फेमिनिज्म भी अच्छा नहीं है।”कंगना ने एक अन्य ट्वीट के मुताबिक, नेशनल टीवी पर सुनील गावस्कर द्वारा दिए गए बयान को सेक्सुअल कॉन्टेक्स्ट में लिया जाएगा। कंगना ने लिखा है, “उन्हें उनका नाम नहीं लेना चाहिए था। लेकिन अनुष्का अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं और उनके पति के साथ उनके प्रैक्टिस के कई वीडियो मौजूद हैं।”गावस्कर का कमेंट क्या था?

विवाद 24 सितंबर की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के मैच के दौरान हुआ। बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे। जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा था, ‘और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से वो बेहतर बन सकते हैं। लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।”गावस्कर का बयान किसी और संदर्भ में था

कमेंट्री के दौरान गावस्कर उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES