आईपीएल 2020:मैच के बाद रोहित बोले- मैं पुल मारने की प्रैक्टिस कर के आया था,
September 24, 2020
आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषि बजट 12 हजार करोड़ से बढ़ाकर 34 हजार करोड़ हुआ
September 25, 2020

रियाणा:कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन शुरू, गृह मंत्री विज बोले-

हरियाणा:कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदेश में किसानों का प्रदर्शन शुरू, गृह मंत्री विज बोले- भीड़ इकट्ठी करने के लिए लेनी होगी परमिशन प्रदेशभर में किसान संगठनों के साथ अलग-अलग संगठन करेंगे सड़कों जाम
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील की हैकृषि विधेयक के विरोध में हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसानों ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया हुआ है। सिरसा, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान सड़कों जाम करने और रेल रोकने का कार्यक्रम रखा गया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आह्वान किया है कि तीनों बिलों के विरोध में किसान आंदोलन करेंगे।

जहां पर किसान संगठनों की ताकत होगी, वहां रोड जाम किया जाएगा, जहां पर संख्या कम होगी वहां धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाले जाएंगे। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। परंतु कानून किसी को नहीं तोड़ने दिया जाएगा। कहीं भीड़ इकट्ठा की जाती है तो उसके लिए परमिशन लेनी होगी, जिसमें आयोजक का नाम भी बताना होगा।

कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। विज ने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्थिति से निपटते हुए आमजन की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES