आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषि बजट 12 हजार करोड़ से बढ़ाकर 34 हजार करोड़ हुआ
September 25, 2020
हांसी:डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत ने पहली बार किए 2 बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन,
September 25, 2020

रनाल में कानूनी व्यवस्था को संभालते के साथ-साथ मुख्य कार्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करना

नए एसपी ने संभाला पदभार:एसपी भाैरिया ने जाने से 1 दिन पहले 2 थाना प्रभारियों सहित 16 को किया इधर से उधर एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल का चार्ज छोड़ने के एक दिन पहले ही पांच इंस्पेक्टरों सहित 16 जवानों काे जिले में इधर-उधर किया है। गुरुवार को नए एसपी गंगा राम पूनिया ने करनाल का पदभार संभाल लिया है। एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत का जल्द से जल्द व कानून के दायरे में रहते हुए निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा।

करनाल में कानूनी व्यवस्था को संभालते के साथ-साथ मुख्य कार्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करना, अपराध पर रोकथाम लगाना, अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने व लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि करनाल वासी अपनी जायज समस्याओं को लेकर किसी भी समय फोन कर सकते हैं। उनकी फोन कॉल पर तुरंत रिस्पांस दिया जाएगा।

कार्यभार संभालते ही उन्होंने करनाल के डीएसपी व अन्य पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग लेकर अपराध पर रोकथाम लगाने के निर्देश दिए। उनकी प्राथमिकता पब्लिक है। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पब्लिक की प्रत्येक कॉल पर पुलिस जल्दी पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे। एसपी गंगा राम पूनिया वर्ष 2013 बेच के कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं।

दो थाना प्रभारी और एक स्पेशल शाखा का बदला इंचार्ज

तत्कालीन एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बुधवार को जारी की गई लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर संदीप को सिटी थाना का एसएचओ, इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह को सिटी थाना से बदलकर डिटेक्टिव स्टाफ करनाल, इंस्पेक्टर विजय को सिविल लाइन थाना का एसएचओ लगाया है। इंस्पेक्टर संजीव मलिक को सीनियर सिटीजन सेल, पीसीआर एंड राइडर करनाल, इंस्पेक्टर पवना देवी को सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम करनाल लगाया है। इसके अलावा तीन एसआई, 6 एएसआई और एक महिला कांस्टेबल, ईएचसी को इधर से उधर किया है।

पुलिस के लिए लूट गिरोह दे रहा है टेंशन, वारदातें अनट्रेंस

करनाल पुलिस को लूट गिरोह टेंशन दे रहा है। बुढाखेड़ा गांव में स्कूल संचालिका के घर घुसकर गन पॉइंट पर तीन लाख कैश और लाखों के गहने लूटे थे। सेक्टर-7 ट्रांसपोर्टर बलवान की पत्नी और पुत्रवधु को गन पॉइंट पर लेकर 30 लाख रुपए के गहने लूटने की घटना पुलिस से ट्रेस नहीं हो पाई है। कुंजपुरा रोड पर स्व. राज्य मंत्री की पत्नी, पुत्रवधू और पुत्र को गन पॉइंट पर पुश्तैनी 20 लाख रुपए के गहने और कीमती सामान लूटकर ले गए थे। यह अपराधी पुलिस की स्पेशल शाखा का नाम लेकर घर में घुसते हैं और वारदात करके निकल जाते हैं। पुलिस को यह गिरोह दो साल से काबू नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES