आज मानेसर मंडल के मोकलवास में बूथ नम्बर 149 में रविन्द्र सिंह बिट्टू की उपस्थिति में, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व प्रखर विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का कार्यक्रम रखा गया, आज के इस कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू मोकलवास, मनोज सरपंच, जयपाल सिंह, राकेश, सतपाल, सुरेन्द्र सिंह, शंकर आदि गाँव के लोग व पार्टी के कई पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मिलकर जन्मदिन मनाया |कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए रविन्द्र सिंह बिट्टू ने सभी कार्यकर्त्ता को धन्यबाद किया , साथ ही आपके अपने द वन्दे भारत चैनल को भी बहुत ही धन्यबाद किया की हमारी टीम छोटे बड़े सभी प्रोग्राम में जाकर कार्यकर्ताओ का हौसला बढाती है ।। द वन्दे भारत चैनल (www.thevandebharat.in/)