आज मानेसर मंडल के दिनोखरी व राठीवास जाट व गाव में बूथ नम्बर-236-232-233-234 पर जनसंघ के संस्थापक सदस्य, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व प्रखर विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम में दिनोखरी व राठीवास गाँव के भाजपा कार्यकर्ता पुर्ण शर्मा, चौधरी विजय सिंह, राज कुमार, विजय, धर्म सिंह, मोहित, प्रदीप कुमार व गाँव राठीवास जाट के मंगल शर्मा, मोती राम, अनुप, प्रहलाद, जोगिंद्र, राजेन्द्र, हरी सिंह, रामकुमार, राज सिंह, सतपाल, सुरेन्द्र, हरेंद्र,कालु, सुभाष, अनिल शर्मा, युदबीर, किशन, मोनु, सतबीर, चांद राम, कंवर सिंह, चरण सिंह, रामनिवास, आकाश, चन्द्रभान, सुरेन्द्र राठी व अन्य भाजपा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम यशवीर यादव पूर्व महामंत्री की निगरानी में सम्पन हुआ।।
Team The Vande Bharat E Web News Portal
www.thevandebharat.in/