कोरोना का नहीं डर:पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत के कार्यक्रम में जुटी भीड़, कांग्रेस भवन में सैलजा के जन्मदिन पर समारोह में भी नहीं दिखी सामाजिक दूरी जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5418 तक पहुंच चुका है। 4057 ठीक हो चुके हैं। 1317 एक्टिव केस हैं। वहीं 44 रोगी अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनकर और बार-बार हाथ धोकर ही वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है। महामारी के इस दौर में सोशल सर्विस और सेलिब्रेशन के दौरान भी इन गाइडलाइन को फॉलो करना जरूरी है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई
गुरुवार काे प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला हिसार दाैरे पर थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जुट गई है। यहां आमजन में साेशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना कहीं नजर नहीं आई। कई लोगों के चेहरे से मास्क भी नदारद थे। हालांकि कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा था।
कांग्रेस भवन में केक कटिंग
कांग्रेस भवन में गुरुवार काे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा का जन्मदिन कांग्रेसियाें ने केक काटकर मनाया। लेकिन इस दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग नदारद रही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जगननाथ, कांग्रेस लीगल विभाग के चेयरमैन एडवाेकेट लाल बहादुर खाेवाल, रामनिवास राडा, एडवाेकेट हरपाल बूरा, डाॅ. राजेंद्र सूरा, दिलबाग सिंह हुड्डा, अश्वनी शर्मा भपूेंद्र गंगवा, बिमला शर्मा, जेपी ज्याणी, अशाेक शर्मा समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता माैजूद रहे।