ताओं में बढ़ी नाराजगी:इनेलो पृष्ठ भूमि के भाजपा नेताओं के बगावती सुर,
September 24, 2020
आंख फोड़वा कांड को लेकर बदनाम हुए विष्णु दयाल लगातार दूसरी बार सांसद बने,
September 24, 2020

पानीपत में युवा कांग्रेस और अम्बाला में पंजाब से आए वर्करों के कारण 6 घंटे तक जाम रहे हाईवे,

केंद्र के 3 बिलों का विरोध:पानीपत में युवा कांग्रेस और अम्बाला में पंजाब से आए वर्करों के कारण 6 घंटे तक जाम रहे हाईवे, प्रदर्शन से मझदार में फंसे हजारों वाहन चालक व यात्री पानीपत में तीन घंटे से ज्यादा समय तक दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम रहा
अम्बाला में 12 बजे से 6.30 बजे तक अम्बाला-अमृतसर रोड जाम रहा3 कृषि बिलों के विरोध में गुरुवार को पानीपत से दिल्ली कूच को निकले युवा कांग्रेसियों के काफिले और अम्बाला में पंजाब से आए लोक इंसाफ पार्टी के वर्करों के कारण दो हाईवे जाम रहे। इसके चलते हजारों वाहन चालकों काे दिक्कतें झेलनी पड़ीं। पानीपत अनाजमंडी से 250 ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में सवार होकर 1000 से ज्यादा युवा कांग्रेसी और किसान दिल्ली के लिए निकले थे।

समालखा में 1000 पुलिस कर्मचारियों ने रोक लिया। समालखा ओवरब्रिज के पास कई नेताओं ने बेरिकेट तोड़ने की कोशिश तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इससे करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक जीटी रोड जाम रहा। दूसरी ओर अम्बाला में लोक इंसाफ पार्टी के समर्थकों को अम्बाला बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने रोक दिया। अम्बाला-अमृतसर हाईवे पर 12 से 6.30 बजे तक जाम रहा।

किसानाें के आंदाेलन के चलते 26 तक पंजाब नहीं जाएगी काेई ट्रेन

पंजाब में 3 कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान यूनियन के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 24 से 26 सितंबर तक पंजाब में रेल परिचालन ठप कर दिया है। 26 सितंबर तक कोई भी यात्री व पार्सल ट्रेन पंजाब नहीं जाएगी। ट्रेनों को अम्बाला कैंट, सहारनपुर और दिल्ली स्टेशनाें पर टर्मिनेट किया जाएगा। अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि 3 दिन में 34 ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट, रद्द व रूट डायवर्ट किया जाएगा। इनमें 26 यात्री ट्रेनें और 8 पार्सल ट्रेनें हैं।

अप लाइन पर प्रभावित ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 02407 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस, 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307 धनबाद-अमृतसर किसान एक्सप्रेस, 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04653 नागपुर-अमृतसर सहारनपुर और 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। 02053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी व 02425 नई दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस को रूड़की-हिसार रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

डाउन लाइन पर प्रभावित ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस, 02408 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस, 04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अम्बाला कैंट स्टेशन पर टर्मिनेट होंगी। ट्रेन नंबर 02054 अमृतसर-हावड़ा व 02426 जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 05910 का रूट 3 दिन के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES