सीमा विवाद:काठमांडू में चीन की एम्बेसी के सामने विरोध प्रदर्शन; जिनपिंग सरकार ने कहा
September 24, 2020
विसर्जित होगा विराट:76 साल पुराने आईएनएस विराट 28 को रिटायर होगा,
September 24, 2020

जेईई मेन:संक्रमित छात्रों का रिजल्ट जारी करने के बाद एनटीए अब करवा रहा एग्जाम,

जेईई मेन:संक्रमित छात्रों का रिजल्ट जारी करने के बाद एनटीए अब करवा रहा एग्जाम, 24 को परीक्षा और 22 को छात्रों को मिली सूचना, पर्सेंटाइल पर उठेंगे सवाल एनटीए ने जेईई मेन-2 में पहले कोविड पॉजिटिव छात्रों का रिजल्ट जारी करते हुए उनकी ऑल इंडिया रैंक जारी कर दी। लेकिन मामला बिगड़ता देख अब एजेंसी संक्रमित छात्रों का एग्जाम करवाने जा रही है। यह एग्जाम 24 सितंबर को होगा। इसकी सूचना भी संक्रमित छात्रों को 22 सितंबर की रात को दी गई। 23 को एडमिट कार्ड जारी हुए और अब 24 को एग्जाम होगा।

22 सितंबर की रात को सूचना मिलने के बाद कुछ छात्रों को अगले ही दिन अन्य शहर में स्थित केंद्र पर पहुंचना था। अधिकांश जिलों में मेन का सेंटर नहीं था। अब संक्रमित छात्रों के एग्जाम के बाद उनकी ऑल इंडिया रैंक व पर्सेंटाइल के प्रोसेस पर भी सवाल उठेंगे। वहीं 27 सितंबर को जेईई एडवांस्ड होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है।

24 सितंबर को छात्रों का एग्जाम लेने के बाद अगले दिन ही रिजल्ट जारी होने व 26 को रजिस्ट्रेशन के लिए एडवांस्ड की विंडो ओपन करने का एक ऑप्शन सामने है। टाइम फ्रेम कम होने के कारण इसकी संभावनाएं भी कम नजर आ रही हैं। ऐसे में जो छात्र यह एग्जाम क्वालिफाय करके एडवांस्ड के लिए एलिजिबल होंगे, वे एडवांस्ड कैसे दे पाएंगे?

क्वालिफाय होने की अधिक संभावनाएं

यह परीक्षा कम छात्र देने वाले हैं। इससे पहले करीब 80 हजार छात्रों की एक शिफ्ट पर पर्सेंटाइल कट ऑफ निकाला गया था। संक्रमित छात्रों की शिफ्ट में यह संख्या कम होगी। ऐसे में उनकी शिफ्ट में टॉपर के अंक कम भी होंगे तो उसको 100 पर्सेंटाइल माना जाएगा। वहीं उससे ठीक पीछे आने वाले छात्र को 99.9999999 पर्सेंटाइल दिए जाएंगे। टॉपर का स्कोर ही अन्य छात्रों की पर्सेंटाइल तय करेगा।

पहले मेन-1 के स्कोर पर जारी की एआईआर
पहले एनटीए ने जेईई मेन-1 के स्कोर पर ही संक्रमित छात्रों की ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) जारी की थी। छात्रों को भी लगने लगा था कि रिजल्ट आने के बाद एग्जाम नहीं होगा एनटीए ने अचानक ही छात्रों को एग्जाम की सूचना दे दी। अब रिजल्ट के बाद इन छात्रों की नई रैंक जारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES