राजनाथ सिंह आज 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे,
September 24, 2020
बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन:नगमा ने एनसीबी की कार्रवाई पर उठाते सवाल, पूछा
September 24, 2020

कोरोना पर मोदी की मीटिंग:प्रधानमंत्री मोदी ने आज 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की,

कोरोना पर मोदी की मीटिंग:प्रधानमंत्री मोदी ने आज 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की, कहा- देश में करीब 700 जिले हैं, लेकिन 7 राज्यों के 60 जिले ही चिंता की वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं। मोदी ने कहा- देश में करीब 700 जिले हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 7 राज्यों के 60 जिले ही चिंता की वजह हैं। मैं इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सलाह देता हूं कि वे 7 दिन तक जिला और ब्लॉक स्तर पर लोगों से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करें।

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने संक्रमण रोकने में बेहतर काम किया है, हमें उनसे सीखना है। असरकारी ढंग से लोगों तक संदेश पहुंचाना भी जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर संक्रमण के मामले बिना लक्षण वाले हैं। ऐसी स्थिति में अफवाह फैल सकती हैं। लोगों के मन में यह संदेह पैदा हो सकता है कि टेस्टिंग करवाना बुरा है। कुछ लोग इस संक्रमण से होने वाले खतरे को कम आंकने की भूल भी कर सकते हैं।

मोदी बोले कि भारत ने महामारी के इस कठिन समय यह सुनिश्चित किया है कि दुनिया भर में जीवन बचाने वाली दवाएं पहुंच सके। हमें एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से दवाएं पहुंचाने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ आठवीं बार बैठक की

देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से प्रधानमंत्री की यह अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आठवीं बैठक थी। इस दौरान कोरोना के हालात पर चर्चा हुई। यह मीटिंग अनलॉक-4 के खत्म होने के 7 दिन पहले की गई। देश में बुधवार तक कोरोना के 56 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES