ये हैं नकली देसी शराब के धंधेबाज:दिल्ली से खाली बोतलें-लेबल आता था, पंजाब से केमिकल
September 23, 2020
बारिश से मुंबई बेहाल:सड़कें-रेलवे ट्रैक और निचले इलाकों में पानी भरा, लोकल ट्रेन की आवाजाही पर असर
September 23, 2020

सीएम का आढ़तियों को विश्वास:फसलों की सरकारी खरीद नहीं होगी बंद,

सीएम का आढ़तियों को विश्वास:फसलों की सरकारी खरीद नहीं होगी बंद, आढ़ती भी व्यवस्था का अंग: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधि सीएम से मिलेमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढ़तियों को विश्वास दिलाया कि फसलों की सरकारी खरीद किसान हित के लिए है। इसे बंद नहीं किया जाएगा। किसान को बाजार में कहीं भी अधिक कीमत मिल सकती है तो उसके लिए मंडी से बाहर फसल बेचने की सरकार ने अब विधेयकों के जरिए अनुमति दी है। आढ़ती इस व्यवस्था का अभिन्न अंग है।

जिसको सरकार द्वारा ही मंडी में लाइसेंस देकर नियुक्त किया है। सरकार दोनों वर्गों के हित ध्यान में रखकर काम करती है। मंगलवार को हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिवकुमार जैन की अगुवाई में मिलने पहुंचा था।

भाजपा करेगी संगठन का विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम के साथ की मंत्रणा

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट्‌ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खाली पदों को भरने के लिए बातचीत की। पार्टी के दोनों पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी संगठन को लेकर चर्चा की। अभी प्रदेश स्तर पर कई पद खाली है, जिन्हें भरा जाना है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से भी फीडबैक लिया। साथ ही उन्हें जनता के बीच जाने के लिए कहा। क्योंकि इस वक्त किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES