कोरोना पर मोदी की मीटिंग:प्रधानमंत्री आज 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे, देश में कोरोना के हालात पर राज्यों के साथ यह उनकी 8वीं बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं। इस दौरान कोरोना के हालात पर चर्चा की जाएगी। यह मीटिंग अनलॉक-4 के खत्म होने के 7 दिन पहले की जा रही है।
देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से प्रधानमंत्री की यह अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आठवीं बैठक होगी। देश में बुधवार सुबह 9 बजे तक कोरोना के 56.43 लाख केस सामने आ चुके। 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।