मैच से पहले बोले चेन्नई के कोच:पहला मैच जीतने से आत्मविश्वास बढ़ा है

मैच से पहले बोले चेन्नई के कोच:पहला मैच जीतने से आत्मविश्वास बढ़ा है और हम इसे राजस्थान के खिलाफ भी जारी रखेंगे सैम करन के प्रदर्शन से हम प्रभावित हैं लेकिन ब्रावो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक
कोच ने कहा कि मुंबई की शुरुआत अच्छी थी लेकिन हमारा अनुभव काम आयासोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन हरा दिया। आईपीएल का चौथा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को शारजाह में खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया था। मंगलवार को मैच से पहले चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ हुई इससे उनके टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी उनकी टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट से बातचीत में कहा “ आईपीएल की शुरुआत अच्छी हुई है और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। लायंस इस मोमैंटम को 22 सितंबर को राजस्थान के खिलाफ भी बराकर रखना चाहेंगे। “मुंबई इंडियंस पर क्या बोले चेन्नई के कोच फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने कहा “पॉइंट मिलना शानदार रहा, मुंबई और चेन्नई के बीच मैच में सबसे ज्यादा यह मैटर करता है कि सबसे कम गलतियां कौन करेगा। जिस तरह से मुंबई ने हमारे खिलाफ अग्रेसिव शुरुआत की वह हमारे लिए मुश्किल साबित हो सकता था। हमारे साथ यह अच्छा रहा कि जैसे जैसे इनिंग आगे बढ़ती गई हमारे गेंदबाज अच्छा करते गए। “फ्लेमिंग ने कहा “जब हम बल्लेबाजी करने गए तो हमें मुंबई के अच्छी तेज गेंदबाजी के चलते सेटबैक मिला लेकिन हमारा अनुभव काम आया और हम मैच में वापस आए। “:

फाफ डु प्लेसिस पर क्या बोले कोच

कोच ने कहा “यह बस मौका भुनाने की बात है, जो कैच उन्होंने पकड़े थे और जिस समय पकड़े थे, उसने मैच का रुख बदल दिया, हम उन दोनों कैचों में से कोई भी कैच छोड़ना अफोर्ड नहीं कर सकते थे।

सैम करन पर बोलते हुए कोच फ्लेमिंग ने कहा “ ड्वेन ब्रावो का टीम में न होना एक बहुत बड़ा नुकसान है,लेकिन अच्छी बात यह है कि करन ने प्रभावित किया है, उनका एटीट्यूड शानदार था और सबसे जरूरी यह कि कैप्टन ने उनके ऑलराउंड स्किल्स पर भरोसा किया और उन्होंने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। “

ब्रावो पर क्या बोले कोच

कोच ने कहा “ब्रावो ठीक हो रहे हैं और हम उनको सौ फीसदी फिट करने के लिए उनपर काम कर रहे हैं ,हमारे तीन मैच जल्दी जल्दी हैं हम उनको हर मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में मॉनिटर कर रहे हैं। “ कोच ने कहा “करन के शानदार परफॉर्मेंस ने हमें थोड़ा दबाव में ले आया है लेकिन ब्रावो दुनिया के सबसे शानदार आलराउंडर्स में से एक हैं। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कोरोना दुनिया में:रैली में ट्रम्प का झूठ- अमेरिका में फैटेलिटी रेट दुनिया में सबसे कम,
    September 22, 2020
    अब पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने बीसीसीआई पर टेक्नोलॉजी को लेकर सवाल उठाए
    September 22, 2020