विदेश में मंदिर:लंदन में बनेगा पुरी के जगन्नाथ जैसा मंदिर, 40 करोड़ की लागत, 2024 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट,
September 22, 2020
भारत ने यूएन को दी नसीहत:मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र भरोसे के संकट से जूझ रहा है,
September 22, 2020

खों के रास्ते भी शरीर में घुस सकता है कोरोना, कंजेक्टिवाइटिस के रूप में दिखते हैं लक्षण;

चीनी वैज्ञानिकों का दावा:आंखों के रास्ते भी शरीर में घुस सकता है कोरोना, कंजेक्टिवाइटिस के रूप में दिखते हैं लक्षण; चश्मा लगाने वालों में खतरा कम चीन की शुझाउ झेंगडू हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने रिसर्च में किया दावा
कहा- नाक और आंख में एक ही तरह मेम्ब्रेन लाइनिंग होने के कारण कोरोना की एंट्री का खतराकोरोना पर हुई नई रिसर्च में दावा किया गया है कि वायरस आंखों के जरिए भी शरीर में पहुंच सकता है। मेडिकल जर्नल ऑफ वायरोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च कहती है, कोरोना को शरीर में पहुंचने के लिए आंख एक अहम रास्ता है। हाल ही में हुईं कई रिसर्च इसकी पुष्टि भी करती हैं।

रिसर्च करने वाले चीन की शुझाउ झेंगडू हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं का कहना है, जो लोग दिन में 8 घंटे से अधिक चश्मा लगाते हैं उनमें कोरोना का संक्रमण होने का खतरा कम है।

इसलिए आंखों से संक्रमण का खतरा
रिसर्चर्स का कहना है, हवा में मौजूद कोरोना के कण सबसे ज्यादा नाक के जरिए शरीर में पहुंचते हैं। नाक और आंख में एक ही तरह की मेम्ब्रेन लाइनिंग होती है। अगर कोरोना दोनों में किसी भी हिस्से की म्यूकस मेम्ब्रेन तक पहुंचता है तो यह आसानी से संक्रमित कर सकता है। इसलिए आंखों में कोरोना का संक्रमण होने पर मरीजों में कंजेक्टिवाइटिस जैसे लक्षण दिखते हैं।

276 लोगों पर हुई रिसर्च
चीनी रिसर्चर्स ने 276 लोगों पर रिसर्च की। रिसर्च में सामने आया है, जिन लोगों ने चश्मा नहीं लगाया उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक था। रिसर्च के दौरान मात्र 16 लोगों ने चश्मा पहन रखा था।

रिसर्चर्स कहते हैं, चश्मा पहनने वाले लोगों का आंकड़ा कम है लेकिन एक बात साफ है कि चश्मा पहनते हैं तो सीधे तौर पर होने वाले संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

चश्मा बैरियर की तरह काम करता है
अगर आप चश्मा पहनते हैं तो यह बैरियर की तरह काम करता है और संक्रमित ड्रॉपलेंट्स को आंखों में पहुंचने से रोकता है। इसलिए ऐसे चश्मे लगाना ज्यादा बेहतर है जो चारों तरफ से आंखों को सुरक्षा देते हैं।

अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, ऐसे हाई रिस्क जोन जहां कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है, वहां चश्मा पहनें। ध्यान रखें कि कॉन्टेक्ट लेंस आंखों को सुरक्षा नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES