अब घाटी के बच्चे क्रिकेट खेलेंगे:रैना की अपील पर जम्मू-कश्मीर में 4 क्रिकेट एकेडमी को मंजूरी
September 19, 2020
प्रदेश के 16 जिलों में किसानों ने स्टेट हाईवे-नेशनल हाईवे समेत 65 सड़कों को 3 घंटे तक जाम रखा,
September 21, 2020

नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेक्टर एक मार्किट में मानेसर-थैला वितरण प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेक्टर 01 मार्किट मानेसर में थैला वितरण प्रोग्राम किया गया प्रोग्राम में पटौदी विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता जी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत यादव जी, अटल रत्न सम्मानित समाजसेवी ए के शर्मा जी, राजबीर जी, रविन्द्र सिंह बिट्टू मोकलवास, मनोज नाहरपुर, के नेतृत्व में मौसमी फल और थैला वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें लोगों को पॉलीथिन को ना और मोदी जी को हां, अभियान के तहत कपड़े के थैले वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्हें पॉलीथिन से होने वाले नुकसान की भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी ने बड़े सरल लहजे में लोगो से अपील किया की पोलोथिन का बिल्कुल भी उपयोग न करे पोलोथिन को छोड़कर कपड़े व जुट के बैग का प्रयोग करे।

समाजसेवी एवं अटल रत्न सम्मानित ए के शर्मा ने कहा कि पॉलीथिन से जहां प्रदूषण फैलता है, वही प्रकृति का संतुलन भी बिगड़ता है। इसलिए पॉलीथिन से बचने के लिए हम सबको कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए। हमें अपनी दैनिक जरूरतों में जैसे सब्जी या अन्य सामान लाने व अन्य कार्यों के लिए कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक पॉलीथिन का बहिष्कार करके आमजन को कपड़े, जूट के थैले बांटे और प्रण किया कि वो सभी आमजन को प्लास्टिक पॉलिथीन को काम मे नहीं लेने के लिए प्रेरित करेंगे। कपड़े, कागज व जूट के थैले ही काम मे लेने के लिए जागरूक करेंगें, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा भी रहेगी और साथ ही सभी आमजन को साथ लेकर मोदी जी के नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में भाग लेकर कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण सफल बनायेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत लोगों को कपड़े के थैले अपनाने के प्रयास के तहत कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES