आईपीएल का 13वां सीजन कल से:यूएई में मुंबई को पहली जीत की तलाश, यहां खेले सभी पांच मैच हारी है; टीम पंजाब ने 100 फीसदी मुकाबले जीते हैं लीग के ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी
2019 में 10 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की 5 बेस्ट इकोनॉमी में चार स्पिनर रहेआईपीएल का 13वां सीजन शनिवार से शुरू होने जा रहा है। 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यूएई में उसके रिकॉर्ड इसके उलट हैं। 2014 में भी लीग के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में ही खेले गए थे। मुंबई को सभी 5 मैच में हार मिली थी जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। पंजाब अपराजेय रहने वाली एकमात्र टीम थी।
टीमों की मजबूती और कमजोरी
चेन्नई को रैना-भज्जी की कमी खलेगी, राजस्थान टीम विदेशियों पर निर्भर
स्पिनर सबसे अहम, पिछले 3 सीजन में इनकी इकोनॉमी सबसे बेहतर रही
तीन सीजन को देखें तो स्पिनरों की इकोनॉमी सबसे अच्छी रही। 2019 में 10 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की 5 बेस्ट इकोनॉमी में चार स्पिनर रहे। लेग स्पिनर राशिद खान ने 6.28, बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 6.35, लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 6.55, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6.63, लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 6.69 की इकोनॉमी से रन दिए।मैच में बड़ा स्कोर मुश्किल, इस बार बल्लेबाजों का 30+ स्कोर महत्वपूर्ण
यूएई में 150-160 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है। ऐसे में टीम के बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर नहीं बल्कि 30+ का स्कोर महत्वपूर्ण रहेगा। पिछले सीजन में ऐसा ही देखने को मिला था। मुंबई के सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों ने 30+ का स्कोर बनाया था। टीम की ओर से 26 बार 30+ का स्कोर बना। चेन्नई, पंजाब, कोलकाता, राजस्थान, बेंगलुरू के 8-8 खिलाड़ियों ने 30+ स्कोर बनाया।इन युवाओं पर रहेगी नजर, पहली बार मैदान पर उतरेंगे
यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज) राजस्थान, रितुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज) चेन्नई, रवि बिश्नोई (लेग स्पिनर) पंजाब, शेल्डन कॉट्रेल (तेज गेंदबाज) पंजाब, अली खान (तेज गेंदबाज) कोलकाता, देवदत्त पड्डीकल (बल्लेबाज) बेंगलुरू, टॉम बेंटन (बल्लेबाज) कोलकाता।