आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई तैयार:रोशनी में नहाया स्टेडियम, हर तरफ लाइटों की चकाचौंध;
September 17, 2020
आईपीएल 2020:हार्दिक पांड्या ने कहा- मैंने माना कि मैं कुछ भी करूं, चोट लगना खेल का हिस्सा
September 17, 2020

यूरोपियन फुटबॉल के रास्ते पर क्रिकेट:खिलाड़ी पैसों के कारण लीग को तवज्जो दे रहे,

यूरोपियन फुटबॉल के रास्ते पर क्रिकेट:खिलाड़ी पैसों के कारण लीग को तवज्जो दे रहे, लीग 19 सितंबर से शुरू हो रही, 141 दिन में 164 मुकाबले खेले जाएंगेकोरोना के कारण वर्ल्ड कप टला, लेकिन लीग हो रही है; वेस्टइंडीज के खिलाड़ी साल में 50-60 लीग मैच खेल लेते हैं
यूरोप में फुटबॉलर हर साल औसतन 60 से 80 लीग मैच खेल लेते हैं, जबकि इंटरनेशनल मैच सिर्फ 10-15कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन यूरोपियन फुटबाॅल की तर्ज पर लीग के मुकाबले लगातार हो रहे हैं। इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट के मैच खेले जा रहे हैं। पिछले दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खत्म हुई।

अब आईपीएल फिर श्रीलंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग होनी है। जबकि इंटरनेशनल मैच सिर्फ इंग्लैंड में ही खेले जा रहे हैं। लीग में पैसे के कारण खिलाड़ी इसे तरजीह भी दे रहे हैं।लीग से खिलाड़ियों की कई गुना ज्यादा कमाई

यदि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाता तो आईपीएल के मुकाबले नहीं होते। वर्ल्ड कप में एक टीम को अधिकतम 7 मैच खेलने को मिलते। बीसीसीआई हर टी20 खिलाड़ी को 3 लाख रुपए देती है। यानी एक खिलाड़ी को बतौर मैच फीस अधिकतम 21 लाख रुपए मिलते। जबकि आईपीएल से हमारे बड़े खिलाड़ियों को 5 से लेकर 17 करोड़ रुपए तक मिलते हैं।ब्रांड वैल्यू: 5 से 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है

कोविड-19 के कारण आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 5 से 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है। 2019 में ब्रांड वैल्यू में 13.5% की बढ़ोतरी हुई थी और यह 47,500 करोड़ रु. थी। फोर्ब्स के अनुसार, मुख्य कारण बिना फैंस के टूर्नामेंट का होना और वीवो के टाइटल स्पाॅन्सरशिप से हटना है। बाजार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कंपनियां विज्ञापन पर कम खर्च करेंगी।व्यूअरशिप: 30 फीसदी तक के उछाल की उम्मीद है

भले ही लीग कोरोना के बीच हो रही है, लेकिन इस बार इसकी व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की संभावना है। फोर्ब्स के अनुसार, पिछले सीजन में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और 462 मिलियन व्यूअर ने लीग को देखा था। आयोजकों को उम्मीद है कि लीग पर ओवरऑल ज्यादा असर नहीं होगा। व्यूअरशिप में 30% तक का उछाल देखा जा सकता है।

अगस्त से शुरू हुई टी20 लीग, फरवरी तक 7 देशों में खेले जाएंगे मुकाबले

आईपीएल में 60 मैच होंगे। इंग्लैंड में 27 अगस्त से टी20 ब्लास्ट चल रहा है। 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच श्रीलंका प्रीमियर लीग होगी। नवंबर में पीएसएल के बचे 4 मैच होंगे। 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग होगी। यानी 141 दिन में 164 मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES