विदेश राज्य मंत्री ने कहा- पाकिस्तान को अपनी सीमाओं से आतंकवाद रोकना चाहिए,

कोरोना के बीच संसद सत्र का चौथा दिन:विदेश राज्य मंत्री ने कहा- पाकिस्तान को अपनी सीमाओं से आतंकवाद रोकना चाहिए, हम शांति के माहौल में मुद्दे सुलझाना चाहते हैंरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में चीन के मुद्दे पर बोलेंगे
राजनाथ ने 2 दिन पहले कहा था- चीन ने एलएसी पर गोला-बारूद जमा किएकोरोना के बीच संसद के पहले सत्र (मानसून) का आज चौथा दिन है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, “भारत चाहता है कि पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसे संबंध रहें। हम चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे शांति और आतंकवाद मुक्त माहौल में सुलझाए जाएं। ये पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह ऐसा माहौल तैयार करे और अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए होने से रोके।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद पर बयान देंगे। बुधवार को सर्वदलीय बैठक में चीन पर चर्चा नहीं हो पाई और तय हुआ कि रक्षा मंत्री गुरुवार को राज्यसभा में बयान देंगे।

कांग्रेस ने कहा- कोरोना पर सरकार देर से जागी
राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “सरकार ने कोरोना रोकने के गोल्डन महीने बर्बाद कर दिए। WHO ने पिछले साल दिसंबर में ही चेता दिया था। चीन हमारा पड़ोसी है, इसलिए हमें पहले ही अलर्ट हो जाना चाहिए था। राहुल गांधी ने भी कहा था कि महामारी का खतरा मंडरा रहा है।”

संजय राउत बोले- मुंबई के धारावी में कोरोना काबू में है
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “मेरी मां और भाई कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं। आज धारावी में हालात काबू में हैं। WHO ने BMC की कोशिशों की तारीफ की है। ये बातें इसलिए बताना चाहता हूं, कुछ लोग महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रहे थे।”

राउत ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल पर तंज कसा
राउत ने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि काफी सारे लोग ठीक कैसे हो गए, क्या भाभीजी के पापड़ खाकर ठीक हो गए? यह राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने की लड़ाई है।”

राउत का यह तंज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर था। मेघवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भाभीजी ब्रांड के पापड़ पकड़े हुए कह रहे हैं कि यह महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कश्मीर में एनकाउंटर:सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 3 आतंकी मार गिराए; 2 जवान घायल, एक महिला की मौत
    September 17, 2020
    कोरोना देश में:केंद्रीय मंत्री गडकरी पॉजिटिव; मरीजों का आंकड़ा 51 लाख के पार,
    September 17, 2020