बसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कम्पनी का बयान:2024 तक इतनी वैक्सीन नहीं तैयार हो पाएगी
September 15, 2020
बढ़ सकती है सारा अली खान की मुशिकल:वायरल वीडियो में सुशांत के साथ स्मोकिंग करती दिखीं सारा
September 15, 2020

सोनू सूद से कहा- पूरे आंध्र को दिखा दें कि दुनिया क्यों आपको ‘मसीहा’ मानती है

तेलुगू आर्टिस्ट्स की गुहार:सोनू सूद से कहा- पूरे आंध्र को दिखा दें कि दुनिया क्यों आपको ‘मसीहा’ मानती है, अभिनेता बोले- प्रशांत के परिवार से कहो वो चिंता ना करें मैं उनके साथ हूंदेश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से जरूरतमंदों की मदद करके देशभर में लोगों के दिलों में जगह बना चुके अभिनेता सोनू सूद अब एक टॉलीवुड आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रशांत नाम के इस कलाकार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसके दोस्तों में सोशल मीडिया के जरिए सूद से मदद की गुहार लगाई थी। सोनू ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि डॉक्टरों से बात हो गई है, वे जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होंगे।’

सोनू सूद से मदद मांगते हुए आशीष नाम के शख्स ने लिखा, ‘सोनू सूद सर, हमारे दोस्त प्रशांत का एक्सीडेंट हो गया था और उसकी हालत बेहद गंभीर है। आपने टॉलीवुड कलाकारों पर हमेशा अपना प्यार बरसाया है। हम चाहते हैं कि आप उसकी जान बचाएं और पूरे आंध्र को ये दिखा दें कि क्यों ये दुनिया आपको ‘मसीहा’ कहती है। हमें आपकी मदद की जरूरत है, सर परिवार में एकमात्र वो ही कमाने वाला शख्स है।’

सूद बोले- सबकी दुआएं उसके साथ हैं

अभिनेता ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘प्रशांत के परिवार से बोलिये कि वो चिंता ना करें, मैं उनके साथ हूं। पूरे आंध्र की बधाई और टॉलीवुड इंडस्ट्री की दुआएं उनके साथ हैं। डॉक्टरों से बात हो गई है, जल्द ही वे अपने पैरों पर खड़े होंगे।’पूरा परिवार उस पर निर्भर है

सोनू को जो वीडियो टैग किया गया, उसमें प्रशांत के बारे में जानकारी भी दी गई। उसमें बताया गया कि ‘हैलो एवरीवन, वो प्रशांत है, TFTDDA के प्रतिभाशाली डांसर्स में से एक। कई फिल्मों में काम कर चुका है। दुर्भाग्य से तीन दिन पहले वो एक दुर्घटना का शिकार हो गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। वो एक गरीब परिवार से आता है और पूरा परिवार उस पर निर्भर है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि उसकी मदद के लिए आगे आएं। आप एक प्रतिभाशाली डांसर की जान बचा सकते हैं।’

दोस्तों ने भी हाथ जोड़कर मांगी मदद

वहीं वीडियो में प्रशांत के दोस्तों ने कहा, ‘हैलो फ्रेंड्स, हम तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े डांसर्स हैं। तीन दिन पहले हमारा एक दोस्त प्रशांत दुर्घटना का शिकार हो गया। वो अपने घर में अकेला कमाने वाला है। वो कई बड़े कोरियोग्राफर्स और कई बड़े साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स के साथ भी काम कर चुका है और इस वक्त अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी स्थिति बेहद गंभीर है। इसलिए प्रशांत की जान बचाने के लिए हम आगे आए हैं और हमें उम्मीद है कि लोग प्रशांत की जान बचाने में हमारी मदद करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES