मलान हो सकते हैं रैना का रिप्लेसमेंट:मलान को चेन्नई टीम में मिल सकती है जगह,
September 12, 2020
मेरठ से पंजाब जा रही बस को रुकवाकर चेकिंग के नाम पर रिश्वत ली, सवारी ने वीडियो बनाया
September 15, 2020

आज केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी

कृषि अध्यादेश पर उबाल:आज केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी, मुख्यालयों पर किसानों के धरने जारी कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश पर बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
10 सितंबर को पिपली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्जकृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों का विरोध मंगलवार को भी जारी है। जिला मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मामले को शांत करने के लिए भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करवाई जा रही है। चढूनी का कहना है कि उन्हें भिवानी के सांसद धर्मबीर का पत्र मिला है, जिसमें केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की बात कही है।

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि कृषि मंत्री से किसानों का जो जत्था मिलने जा रहा है, मैं भी जा रहा हूँ। जो वहां बात होगी शाम तक जनता के साथ व किसानों के साथ शेयर करूंगा। चढूनी ने किसानों को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का आह्वान किया है और कहा है कि सरकार को किसानों के कदमों में लाउंगा।

रिपोर्ट लेकर आज केंद्रीय मंत्री से मिलेंगे धनखड़
पिपली लाठीचार्ज के बाद बनाई तीन सांसदों की कमेटी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को रिपोर्ट सौंप दी है। दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सदस्यों के साथ धनखड़ ने चर्चा की। धनखड़ मंगलवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल और समिति के तीनों सदस्य धर्मवीर सिंह, नायब सैनी व बृजेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात करेंगे।

साथ ही उन्हें पूरी रिपोर्ट भी सौंपेंगे। बता दें कि समिति की ओर से रोहतक, करनाल और पंचकूला में हरियाणा के कई किसान संगठन, किसान नेताओं और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात कर अध्यादेशों पर सुझाव लिए और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इधर, सरकार ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES