ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीता:इंग्लैंड को 19 रन से हराया, सैम बिलिंग्स ने करियर का पहला शतक लगाया;
September 12, 2020
मलान हो सकते हैं रैना का रिप्लेसमेंट:मलान को चेन्नई टीम में मिल सकती है जगह,
September 12, 2020

फ्रेंच फुटबॉल लीग का नया सीजन शुरू:डिफेंडिंग चैंपियन पीएसजी 9 साल में पहला मैच हारा

फ्रेंच फुटबॉल लीग का नया सीजन शुरू:डिफेंडिंग चैंपियन पीएसजी 9 साल में पहला मैच हारा, दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने हराया लेंस ने फ्रेंच फुटबॉल लीग 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया है
पीएसजी के नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास मैच में नहीं खेले थेफ्रांस की फुटबाॅल लीग ‘लीग-1’ का नया सीजन शुरू हो गया। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने 1-0 से हरा दिया। घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया।

पीएसजी ने 9 साल में पहली बार ओपनिंग मैच हारा। लेंस ने 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया। मैच में पीएसजी के स्टार नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हैं। स्टेडियम में 5 हजार फैंस मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES