टारगेट:शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए पूरा दिन कचरा उठाएंगी सात ई-रिक्शा, हरियाली के लिए सड़क किनारे लगेंगे पौधे 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला स्थान मिलने के बाद अब 2021 में देश में पहला स्थान पाने के लिए कवायद शुरूस्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के अंदर पहला स्थान प्राप्त करने वाले चरखी दादरी शहर में अब अपने रैंक जैसी साफ सफाई भी दिखाई देगी। यहीं नहीं सुंदरता के साथ शहर को अब हराभरा भी बनाया जाएगा। इसके लिए नप ने विशेष रणनीति तैयार की है ताकि इस बार देश में नंबर वन रैंक हासिल कर सके। इसके लिए बाजार में बनाए डंपिंग प्वाइंटों से हररोज कूड़ा कचरा उठाने के लिए 7 ई रिक्शा नियुक्त की हैं।
जबकि हररोज ट्रैक्टर ट्रॉली और ऑटो टीपरों से यह कूड़ा कचरा उठाया जाता है। दूसरी तरफ शहर के अंदर सड़कों के साथ गंदगी से अटी पड़ी सरकारी जगहों पर मिट्टी डलवा कर वहां पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इससे यह साफ है कि नप इस बार मिली रैंकिंग को गिरने की बजाय बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा है।
शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा गंदगी काे साफ करवा डाली जाएगी मिट्टी
शहर को साफ सुथरा रखने के साथ ही अब इसे हराभरा भी बनाया जाएगा। ताकि शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। इसके लिए नगर परिषद ने सरकारी जमीनों को चिन्हित किया है जो सड़कों के साथ ही खाली पड़ी हुई हैं। ये ऐसी जगह हैं जिनको लोगों ने गंदगी डालने का स्थान बनाया हुआ है। ऐसे में इन जगहों से गंदगी साफ करवा कर यहां मिट्टी डलवाई जाएगी। इसके बाद सड़कों के किनारे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।
गोशाला चौक से महेंद्रगढ़ चुंगी तक की सड़क के दोनों तरफ लहराएगी हरियाली
गौशाला चौक से महेंद्रगढ़ चुंगी तक की सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन पर गंदा पानी व कूड़ा कचरा पड़ा रहता है। ऐसे में इसके दोनों तरफ गंदगी साफ करवा कर मिट्टी डलवाई जाएगी इसके बाद यहां पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पंचन्न चौक से लेकर एपीजे महिला कॉलेज तक सड़क किनारे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। एपीजे महिला कॉलेज से लेकर बाल्मीकि बस्ती स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र तक।
ई-रिक्शा मुख्य सड़कों पर बने डंपिंग प्वाइंटों से भी कूड़ा उठाएंगी
शहर के बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट, जांगड़ा मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्केट, गांधी मार्केट, शंकर मार्केट, पुराना बस स्टैंड मार्केट, अंबेडकर मार्केट, पुरानी अनाज मंडी व पुरानी सब्जी मंडी शामिल हैं। इन जगहों पर विशेष तौर पर साफ सफाई करने की हिदायत दी गई है। मार्केटों के साथ ही ई-रिक्शा शहर की मुख्य सड़कों पर बने डंपिंग प्वाइंटों व तंग गलियों में जाकर कूड़ा कचरा उठाएंगी।
पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने को लेकर बैंक लगाएंगे ट्री गार्ड
नगर परिषद द्वारा चिन्हित इन सभी साइटों पर जितने भी पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। इन सभी को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगवाए जाएंगे। ताकि बेसहारा पशु या अन्य कोई इन पेड़ पौधों को हानि न पहुंचा सके। इसके लिए नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों ने निजी बैंकों व अन्य कंपनियों से ट्री गार्ड लगाने के लिए संपर्क किया है। इसमें प्राइवेट बैंकों ने तो हां भी कर दी है।
अब मुख्य रास्तों के साथ मार्केटों से भी हररोज कचरा उठाया जाएगा
बाजार के अंदर बनी मार्केटों में ज्यादा साफ सफाई नहीं रहती है। क्योंकि मुख्य सड़कों के किनारों से तो हररोज ट्रैक्टर ट्रॉली और ऑटो टीपर कूड़ा कचरा उठा ले जाती हैं। लेकिन अंदर की मार्केटों में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। लेकिन अब मुख्य रास्तों के साथ ही इन मार्केटों से भी हररोज सुबह से शाम तक कचरा उठाया जाएगा। सुबह 9 बजे बाजार खुलने का समय निर्धारित है। ऐसे में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सभी मार्केटों में ई रिक्शा जाकर कूड़ा कचरा उठाएंगी।