टारगेट:शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए पूरा दिन कचरा उठाएंगी सात ई-रिक्शा,
September 12, 2020
टीजीटी अंग्रेजी भर्ती के लिए 694 अभ्यर्थियों के 5-6 अक्टूबर को होंगे इंटरव्यू
September 12, 2020

छात्रों की सुविधा के लिए लिया फैसला:नीट परीक्षा के चलते इस रविवार नहीं रहेगा कर्फ्यू,

छात्रों की सुविधा के लिए लिया फैसला:नीट परीक्षा के चलते इस रविवार नहीं रहेगा कर्फ्यू, बाजार बंद रहेंगे, सीएम ने कहा- लेवल 2-3 के मरीजों की हो रही कोरोना संक्रमण से ज्यादा मौतें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। कहा, बेशक कर्फ्यू नहीं रहेगा लेकिन गैर जरूरी दुकानें नहीं खुलेंगी
सीएम ने लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए आगे आने की अपील करते हुए अफवाहें फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी भी दीपंजाब में नीट की परीक्षा के चलते सूबा सरकार ने रविवार 13 सितंबर कोे लगने वाले कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है। ताकि परीक्षा के लिए आने वाले बच्चों को परेशानी न हो। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। कहा, बेशक कर्फ्यू नहीं रहेगा लेकिन गैर जरूरी दुकानें नहीं खुलेंगी।

सीएम ने कहा कि लेवल 2 और 3 के मरीजों की ज्यादा मौतें हो रही हैं। क्योंकि लेवल वन पर मरीज डॉक्टर के पास नहीं जा रहे। केवल बठिंडा, होशियारपुर और कपूरथला के लोग समय रहते इलाज करवा रहे हैं।

सीएम ने लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए आगे आने की अपील करते हुए अफवाहें फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी। वहीं अफवाहें फैलाने को लेकर राजनीतिक दलों की जमकर खिंचाई की।

पंजाब में कोरोना से 77 और मौतें, 2305 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,000 पार

पंजाब में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 77 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 2237 हो गया है। वहीं शुक्रवार को 2305 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 75,553 हो गया। सबसे ज्यादा 12 मौतें लुधियाना में हुईं। सबसे ज्यादा 347 संक्रमित केस जालंधर में आए। सरकार के मुताबिक 529 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 79 मरीजों को गंभीर हालत के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है। विभिन्न जिलों से 1402 लोगों को संक्रमण मुक्त घोषित कर अस्पतालों से छुट्‌टी दे दी गई। सूबे के सरकारी व निजी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नही हैं। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, सरकार ने लुधियाना में रोजाना के 800 ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन और 3 हजार सिलंेडर भरने के सभी प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए लुधियाना के उद्योगपतियों समेत उत्तरांचल, हिमाचल से संपर्क में हैं। वहीं वर्धमान यार्न के एमडी दर्शन लाल शर्मा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

हरियाणा:1 दिन में 2728 नए मरीज मिले, 33 लोगों की मौत

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामान्य इलाज के अलावा प्लाज्मा थैरेपी से भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 977 मरीजों को प्लाज्मा देकर ठीक किया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों ने 1482 यूनिट डोनेट किया है। डोनेशन के लिए प्रदेश में 7 जिलों में प्लाज्मा बैंक भी बनाया हुआ है। चीफ ड्रग कंट्रोल नरेंद्र आहूजा ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी से लोगों का इलाज हो रहा है। राज्य में 5 सरकारी प्लाज्मा बैंक हैं। जबकि इनके अलावा कई जगह प्राइवेट प्लाज्मा बैंक भी खुले हैं। उधर, एक दिन में रिकॉर्ड 33 लोगों की जान चली गई है। करनाल, सिरसा में 4-4, गुड़गांव, अम्बाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ में 3-3, रोहतक, पंचकूला, हिसार, पानीपत में 2-2, पलवल, भिवानी, कुरुक्षेत्र में 1-1 मौत हुई है। 24 घंटे में रिकॉर्ड 2728 नए मरीज मिले हैं। 11 जिलों पहली बार 100-100 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 89911 हो गई है। एक दिन में 1820 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 68525 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज अब 20391 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES