दूसरा शांति समझौता:ट्रम्प ने घोषणा की- इजराइल और बहरीन शांति समझौते के लिए सहमत,
September 12, 2020
यूएस ओपन फाइनल में पहली बार दो मांएं:वेरा ज्वोनारेवा ने डबल्स खिताब जीता,
September 12, 2020

कोरोना दुनिया में:फ्रांस में मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार, इसके बावजूद पीएम ज्यां कास्ते ने दोबारा लॉकडाउन

कोरोना दुनिया में:फ्रांस में मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार, इसके बावजूद पीएम ज्यां कास्ते ने दोबारा लॉकडाउन लगाने से इनकार किया; दुनिया में 2.85 करोड़ केस दुनिया में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.04 करोड़ लोग रिकवर
सबसे प्रभावित अमेरिका में 66 लाख से ज्यादा मरीज, यहां 1.97 लाख मौतेंकोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 85 लाख 68 हजार 948 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 17 हजार 545 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 4 लाख 85 हजार 802 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

फ्रांस में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 9 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। देश में अब तक 3 लाख 63 हजार 350 संक्रमित मिले हैं और 30 हजार 893 मौतें हुईं हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने कहा कि देश में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने संक्रमितों को क्वारैंटाइन में रखने का समय 14 दिन से घटाकर 7 दिन करने का भी ऐलान किया। हालांकि, कहा कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग से जुड़े कामों में तेजी लाई जाएगी।इंग्लैंड: हर सात से आठ दिन पर मामले दोगुने हो रहे

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में हर सात से आठ दिन में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, 24 जुलाई और 11 अगस्त के बीच हर 10 हजार लोगों में चार लोग संक्रमित मिले थे, जबकि 22 अगस्त और 7 सितंबर के बीच 10 हजार लोगों में 13 संक्रमित मिले थे। इम्पीरियल कॉलेज लंदन ने 1,50,000 लोगों पर स्टडी कर यह जानकारी दी है।

रूस: 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन स्पूतनिक-वी लगाया जाएगा

रूस के सॉवरेन वेल्थ फंड ने शुक्रवार को कहा कि 2020-21 में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को रूस का कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी लगाया जाएगा। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) वैक्सीन एक्सपोर्ट करने के लिए दो डील किए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को ब्राजील के बाहिया राज्य के साथ वैक्सीन के फेज थ्री के क्लीनिकल ट्रायल पर भी सहमति बन गई।ईरान: 2313 नए संक्रमित मिले

ईरान में 19 अगस्त के बाद शुक्रवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 2313 मामले मिले। वहीं, 115 लोगों ने दम तोड़ दिया। जून के बाद यहां हर दिन 100 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। ईरान में अब तक 3 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 22,913 की मौत हो चुकी है।महामारी घोषित हुए 6 महीने, स्थितियां अभी भी गंभीर

कोरोनावायरस को महामारी घोषित हुए 6 महीने बीत चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को इसका ऐलान किया था। हालांकि स्थितियां अभी भी गंभीर बनी हुई हैं। वैक्सीन आने में अभी भी काफी वक्त है। उधर, चीन ने अपने पहले नेजल (नाक से लिए जाने वाले) कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को अनुमति दे दी है। इसके पहले फेज का क्लीनिकल ट्रायल नवंबर में शुरू होगा।

वहीं, हाल ही में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका कंपनी के वैक्सीन का ट्रायल रोके जाने पर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इसे एक चेतावनी के तौर पर देखा जाना चाहिए। हालांकि, वैज्ञानिकों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी भी क्लीनिकल रिसर्च में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं।

चीन: नेजल वैक्सीन के ट्रायल को अनुमति

चीन ने नेजल (नाक से लिए जाने वाले) कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को अनुमति दे दी है। पहले फेज का क्लीनिकल ट्रायल नवंबर में शुरू होगा, जिसके लिए 100 वॉलंटियर्स तैनात किए जा रहे हैं। वैक्सीन को यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग, शियामेन यूनिवर्सिटी और बीजिंग की वान्ताई बायोलॉजिकल फॉर्मेसी मिलकर तैयार कर रही हैं। हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता यूएन क्वोक-युंग के मुताबिक, 3 ट्रायल्स करीब एक साल में खत्म होंगे। ये वैक्सीन दोहरी सुरक्षा यानी इन्फ्लुएंजा और नॉवेल कोरोनावायरस से सुरक्षा देगी।

ब्राजील: 40 हजार 557 नए मामले आए
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 557 नए मामले सामने आए और 983 ने दम तोड़ा। यहां अब तक 42.38 लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं और 1.29 लाख से ज्यादा की जान जा चुकी है। एक दिन पहले यहां 35 हजार 816 मामले आए थे और 1075 की मौत हुई थी। दुनिया में कोरोना मामलों के लिहाज से ब्राजील तीसरे नंबर पर है।मैक्सिको: अब तक 69 हजार से ज्यादा की मौत
मैक्सिको में पिछले 24 घंटे में 554 लोगों की जान गई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 हजार 649 हो गई है। देश में अब तक 6.52 लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 11 मार्च को महामारी घोषित की थी। तब से अब तक छह महीने बीत चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES