पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भगोड़ा घोषित:कोर्ट ने नवाज शरीफ को रिश्वत मामले में दोषी करार दिया
September 11, 2020
20-20 के बैच में स्कूलों में आएंगे विद्यार्थी, कंधे पर रिबन और हाथ में उसी रंग का होगा बैंड
September 12, 2020

स्पेनिश डाइवर डेनी रोमेन ने स्काई डाइविंग कर राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी लॉन्च की

जर्सी लॉन्च करने का अनोखा तरीका:स्पेनिश डाइवर डेनी रोमेन ने स्काई डाइविंग कर राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी लॉन्च की, मिलर ने कहा- मेरी यादें ताजा हो गई जर्सी लॉन्च करने के दौरान राजस्थान टीम के रॉबिन उथप्पा और डेविड मिलर बीच पर मौजूद थे
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगीआईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने बेहद दिलचस्प तरीके से अपनी नई जर्सी लॉन्च की। टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन के बाद दुबई के बीच पर गए थे। उन्हें भी नहीं पता था कि टीम जर्सी लॉन्च होने वाली है। उसी समय मशहूर स्पेनिश स्काई डाइवर डेनी रोमेन आसमान में स्टंट करते दिखे। उनके साथ राजस्थान राॅयल्स के नाम का बैग था। वे बैग लेकर जमीन पर उतरे और खिलाड़ियों को बैग दिया।

टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने सभी को बैग से जर्सी निकालकर दी। इसके बाद पराग, डेविड मिलर और रॉबिन उथप्पा नई जर्सी पहने दिखे। पराग ने कहा कि किसी दिग्गज को इस तरह हमारा जर्सी लॉन्च करता देख मैं काफी उत्साहित था। वहीं, डेविड मिलर ने कहा कि मैंने खुद स्काई डाइविंग की है और मेरी यादें ताजा हो गई।

टीम का लीग में पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से है। मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। टीम अपने 6 मैच दुबई में खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES