परिवहन सेवाएं:बहादुरगढ़ में 5 माह बाद मेट्राे शुरू, 30 फीसदी यात्री पहुंचे, दिल्ली में 90 फीसदी मेट्रो सेवाएं बहाल हो चुकीं दिल्ली मेट्रो की रेड तथा बहादुरगढ़ की लाइफ लाइन के रूप में स्थान ले चुकी ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवाएं गुरुवार सुबह होशियार सिंह स्टेडियम से 7 बजे शुरू हो गई। बस अड्डे से आगे की स्टेशनों पर यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मेट्रो पर सवार होने के लिए लोग पहले जैसे स्टेशन के बाहर कतारों में खड़े तो दिखाई नहीं दिए पर जिस तरह से दिल्ली में पहले दिन केवल 10 फीसदी यात्री ही मेट्रो में पहुंचे थे।
वहीं, ग्रीन लाइन पर 30 फीसदी यात्रियों ने सफर करके अपने कार्यालय में पहुंचकर शाम को मेट्रो से ही वापस आए। करीब 5 माह बाद लोगों के चेहरे पर चिंता कम दिखाई दी। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद आज से दिल्ली में 90 फीसदी मेट्रो सेवाएं बहाल हो चुकी हैं। यलो, ब्लू और पिंक लाइन के बाद डीएमआरसी ने आज रेड, ग्रीन और वॉयलेट लाइन पर भी मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी हैं।