सीजफायर का उल्लंघन किया:पुंछ जिले के पांच सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी
September 11, 2020
रिया जेल में ही रहेंगी:ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस की जमानत याचिका खारिज;
September 11, 2020

जारी:पेपर और आंसर सीट लेते-देते समय हर स्टेज पर हाथ सैनिटाइज करने होंगे,

परीक्षा की नई गाइडलाइन जारी:पेपर और आंसर सीट लेते-देते समय हर स्टेज पर हाथ सैनिटाइज करने होंगे, टाइम टेबल ऐसे सेट करना होग कि भीड़ न हो परीक्षा कराने के लिए केंद्र ने पिछले हफ्ते स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी की थी
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैंनई दिल्ली कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कैसे कराई जाएं, इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पिछले हफ्ते परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी की गई थीं, अब इनमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर परीक्षा कराने तक का तरीका बताया है।

टीचर्स और स्टाफ को क्या करना होगा?

परीक्षा केंद्रों पर दो सीटों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी हो।
अगर एसी लगा हो तो टेम्परेचर 24 से 30 डिग्री रखना होगा।
सभी के पास आरोग्य सेतु ऐप होना जरूरी है।
ऑनलाइन परीक्षा के पहले और बाद में कंप्यूटर, माउस, की-बोर्ड, डेस्क सैनिटाइज करना जरूरी है।
टाइम टेबल इस तरह बनाएं कि किसी भी दिन परीक्षा केंद्र पर ज्यादा भीड़ न हो।
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों और कर्मचारियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था करनी होगी।
आंसर शीट को बांटते समय थूक का इस्तेमाल न करें।
पेपर, आंसर शीट को बांटने और बाद में आंसर शीट को इकट्‌ठा करने से लेकर पैक करने तक हर स्टेज पर हाथ सैनिटाइज करने होंगे।
परीक्षा लेने वाले स्टाफ और परीक्षा देने वाले छात्रों को रिकॉर्ड कम्प्यूटर में रखना होगा।
परीक्षा केंद्र में आने वालों को हाथ साफ करना होगा। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी करनी होगी।
परीक्षा केंद्र पर किसी को बीमार पाया जाता है तो उसे दूसरे लोगों से तुरंत अलग किया जाएगा।
बीमार पाए जाने पर उस व्यक्ति को डॉक्टरी जांच होने तक फेस मास्क लगाना होगा।
किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे परिसर को दोबारा डिसइंफेक्ट करना होगा।
हाई रिस्क वाले स्टाफ, जैसे बुजुर्ग या गर्भवती टीचर की परीक्षा हॉल में डयूटी नहीं लगाई जाएगी।
नियमों का पालन कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए।
कोई ट्रांसपोर्टेशन हो तो वाहन को सैनिटाइज कराना होगा।
स्टूडेंट्स को क्या करना होगा?

मास्क लगाना होगा। परीक्षा केंद्र में आते ही हाथ धोने होंगे।
छात्रों को पेपर और आंसर सीट लेने से पहले और वापस देते समय हाथ सैनिटाइज करने होंगे।
परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले सामान एक-दूसरे से अदला-बदली करने की इजाजत नहीं होगी।
कंटेनमेंट जोन वाले छात्रों को दूसरे माध्यमों से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
सभी को क्या करना होगा?

फेसमास्क लगाना जरूरी होगा।
परीक्षा केंद्र के अंदर कोई थूकेगा नहीं।
कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टाफ या छात्र को परीक्षा केंद्र पर आने की इजाजत नहीं होगी।
परीक्षा लेने वालों और छात्रों को अपनी सेहत की जानकारी लिखित में देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES