एजुकेशन:जेईई मेन में 25 सवालों के जवाबों पर आपत्ति जताई एक्सपर्ट्स ने, स्टूडेंट्स ने मांगे बाेनस अंक 10 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं स्टूडेंट्सएनटीए ने मंगलवार काे जेईई मेन सितंबर के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकाॅर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिए थे। बुधवार को स्टूडेंट्स ने रिकाॅर्डेड रेस्पोंस और आंसर का मिलान किया और उन्हें कई सवालों पर आपत्तियां भी रही। इन जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद 25 ऐसे सवालों के जवाब सामने आए, जिसमें एनटीए और एक्सपर्ट्स व स्टूडेंट्स की राय भिन्न थी।
इन सवालों के जवाबों पर स्टूडेंट्स ने एनटीए के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई है और बाेनस अंक मांगे हैं।
दाे सितंबर के पेपर में सबसे ज्यादा 9 आपत्ति
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 25 सवालों के जवाब पर आपत्ति है। 2 सितंबर को हुई परीक्षा में 9 सवालों पर आपत्ति रही। इसके अलावा दो सवाल ऐसे रहे जिनके जवाब आंसर की से नहीं मिलने पर बोनस अंक देने की मांग की गई। दाे सितंबर काे पहली पारी में फिजिक्स में 4 सवालों पर आपत्ति रही।
इसी दिन दूसरी पारी में कैमेस्ट्री में कैमिकल बांडिंग व इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री के सवालों के जवाबों पर आपत्ति रही। 3 सितम्बर को पहली पारी में कैमेस्ट्री में इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री के दो सवालों पर तथा दूसरी पारी में जनरल कैमेस्ट्री के एक सवाल पर आपत्ति रही। 4 सितम्बर को पहली पारी में फिजिक्स में कैपेसिटर और जीओमेट्रिकल ऑप्टिक्स के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही। वहीं कैमेस्ट्री में जनरल काइनेटिक्स के सवाल पर आपत्ति रही।
5 सितम्बर को पहली पारी में फिजिक्स में हीट एण्ड थर्मों विषय के एक सवाल पर तथा कैमेस्ट्री के स्टीरियो आइसोमेरिज्म, हाइड्रोकार्बन तथा आइडियल गैस विषय के एक-एक सवाल पर आपत्ति रही। 6 सितम्बर को कुल 6 सवालों पर आपत्ति रही।
स्टूडेंट्स काे बाेनस अंक मिलना ही चाहिए : कैरियर पॉइंट के अकादमिक निदेशक शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि फिजिक्स के 3 प्रश्न में त्रुटि व 2 के उत्तर में बोनस अंक मिलने चाहिए। कैमिस्ट्री में 3 तथा मैथ्स में 1 प्रश्न के वस्तुनिष्ठ उत्तर के विकल्पों में त्रुटियां हैं, जिससे विद्यार्थी सही विकल्प नही चुन सके।
आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है, इसलिए कई विद्यार्थी आपत्ति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने एनटीए से मांग की है कि कैमिस्ट्री में 2 त्रुटियुक्त प्रश्नों में तथा गणित में 1 प्रश्न में बोनस अंक दिया जाए। फिजिक्स के 5 प्रश्नों में भी त्रुटियाँ हैं।