राहत:कई महीनों बाद आज एक साथ सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की गई है
इससे पहले पूरे देश में 3 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक साथ कटौती की गई थीसरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों 8 से 9 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।
6 महीने बाद एक साथ काम हुई दोनों की कीमत
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक साथ कमी करीब 6 महीनों बाद की गई है। इससे पहले 3 मार्च को ऐसा हुआ था, तब पेट्रोल की कीमतों में 5 से 7 पैसे और डीजल की कीमत में 7 से 9 पैसे की कटौती की गई थी।रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
सऊदी अरब ने घटाई कच्चे तेल के कीमत
सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है। इससे यह पता चलता है कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से तेल बाजार में हाल में बढ़ी मांग में फिर से कमजोरी आ रही है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी, जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।