हरियाणा में कोरोना:1 दिन में 24 मौतें, गोहाना-हांसी के विधायक, बिजली मंत्री की पत्नी, बेटा और पोती पॉजिटिव, प्रदेश में 2186 नए मरीज मिले डिसइंफेक्शन टनल सेहत के लिए हानिकारक, बैन करेगी सरकार
अप्रैल से पूरे देश में ऐसी टनल्स का इस्तेमाल जारी, सितंबर में सरकार जागीप्रदेश में सोमवार को कोरोना के 2186 नए मरीज मिले हैं। गोहाना विधायक जगबीर मलिक, हांसी विधायक विनोद भ्याना व उनकी पत्नी के अलावा बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की पत्नी, बेटे व पोती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 79774 हो गया है।
1217 पुलिस जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 735 ठीक हो चुके हैं। 5 जवानों की मौत हो चुकी है। 477 का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 417 जवान आइसोलेशन में हैं। 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है।
कुरुक्षेत्र, करनाल में 3-3, रोहतक, गुड़गांव, पंचकूला, कैथल, अम्बाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ में 2-2, फरीदाबाद, भिवानी, हिसार, रेवाड़ी में 1-1 मौत हुई है। इससे मृतकों की संख्या 878 हो गई है। एक दिन में सर्वाधिक 1560 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 61611 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज 17,285 हो गए हैं। सीरियस मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी…डिसइंफेक्शन टनल सेहत के लिए हानिकारक, बैन करेगी सरकार
देशभर में विभिन्न जगहों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए जा रहे डिसइंफेक्शन टनल लोगों की सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने यह जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दी है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर सुभाष रेेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ के समक्ष केंद्र सरकार ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही देशभर में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुर सिमरन सिंह नरूला ने पीआईएल दायर कर डिसइंफेक्शन टनल को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य एजेंसियों ने रिसर्च में पाया है कि सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाली टनल लोगों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को नुुकसान पहुंचा सकती है।
जल्द ही केंद्र सरकार संबंधित एजेंसियों को नोटिफिकेशन जारी कर इसका इस्तेमाल बंद करने को कहेगी। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को दो सप्ताह के लिए टाल दिया और केंद्र सरकार को इस संदर्भ में रिपोर्ट दायर करने को कहा।
देश में 57,654 नए मरीज, 13 दिन बाद 60 हजार से कम, 24 घंटे में 7.2 लाख टेस्ट
देश में सोमवार को काेरोना के 57,654 नए मरीज मिले। 13 दिन बाद पहला मौका है, जब मरीज 60 हजार से कम मिले। हालांकि परेशानी की बात ये है कि 24 घंटे में महज 7.2 लाख ही टेस्ट हुए, जबकि एक दिन पहले ही 11 लाख टेस्ट हुए थे।
अब देश में कुल 42,50,891 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 710 और मौतोें के साथ मृतकों की संख्या 72,296 हो गई। वहीं मृत्युदर 1.70% हो गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को संक्रमितों से ज्यादा लोग ठीक भी हुए। 24 घंटे में 59,085 ठीक हुए। इन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या 32,96,619 और रिकवरी रेट डेढ़ फीसदी बढ़कर 77.55% हो गया।