सुशांत केस:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई;
September 7, 2020
पिछले साल पार्टी से निकाले गए 9 नेताओं ने सोनिया गांधी से कहा परिवार मोह से ऊपर उठकर सोचें
September 7, 2020

शेयर मार्केट में महिलाओं का भरोसा बढ़ा:लाॅकडाउन के बीच खुले नए खातों में 35% महिलाओं के

शेयर मार्केट में महिलाओं का भरोसा बढ़ा:लाॅकडाउन के बीच खुले नए खातों में 35% महिलाओं के, 70% पहली बार निवेश कर रही, 74% महिला ग्राहक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से शेयर बाजारों में निवेश करने वाली महिलाओं में ज्यादातर गृहणियां हैं
महिलाओं के खातों में पिछली तिमाही की तुलना में 32 % का इजाफाकोरोना महामारी के दौरान शेयर बाजार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज में कटौती के चलते महिलाएं निवेश के अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं। सूरत और गुंटूर जैसे दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से भी महिलाएं शेयर बाजार में पैसा लगा रही हैं। निवेश करने वाली महिलाओं में बड़ी संख्या घरेलू महिलाओं की है।

74 फीसदी महिला ग्राहक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से

ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी अपस्टॉक्स ने कहा कि अप्रैल से जून 2020 के दौरान महिलाओं के खातों में पिछली तिमाही की तुलना में 32% का इजाफा हुआ। इनमें से 70% महिलाएं पहली बार शेयर बाजारों में निवेश कर रही हैं। ब्रोकरेज कंपनी की महिला ग्राहकों में से 35% गृहणियां हैं। 74% महिला ग्राहक विशाखापट्टनम, जयपुर, सूरत, रंगा रेड्डी, नागपुर, नासिक, गुंटूर जैसे दूसरी और तीसरे श्रेणी के शहरों से हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी के दौरान घर के खर्च में योगदान देने और वेतन में कटौती और छंटनियों की वजह से महिलाएं अब शेयर बाजार में रुचि ले रही हैं। इसके अलावा बैंकों की एफडी पर ब्याज दरें कम हो रही हैं, जिसके मद्देनजर महिलाएं बचत के अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं।

ज्यादातर महिलाएं पहली बार कर रही हैं निवेश

शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं में अधिकतर पहली बार निवेश कर रही हैं। इनमें बड़ी संख्या गृहिणियों की है। शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के निदेशक शंकर वैलाया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजारों में खुदरा भागीदारी बढ़ी है। यह बात महिलाओं पर भी लागू होती है। महिलाएं अब एफडी पर ब्याज में कटौती के मद्देनजर निवेश के अन्य विकल्पों पर विचार रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES