पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन योहानेस ने 97.76 मीटर भाला फेंका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
September 7, 2020
आज की पॉजिटिव खबर:जिनके पास स्मार्टफोन-इंटरनेट की सुविधा नहीं उन्हें पढ़ाने के लिए आते हैं
September 8, 2020

भारतीय रेसलर:वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की चपेट में भारतीय रेसलर:वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित होने वाले देश के पांचवें रेसलर राहुल अवारे से पहले विनेश फोगाट, दीपक पुनिया समेत चार अन्य रेसलर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा- राहुल को निगरानी के लिए साई के अस्पताल में रखा जाएगावर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले रेसलर राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे नेशनल कैंप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सोनीपत सेंटर में गए थे। यहां उनकी कोरोना जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे कोरोना संक्रमित होने वाले देश के पांचवें रेसलर हैं।

राहुल से पहले विनेश फोगाट, दीपक पुनिया समेत चार अन्य रेसलर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राहुल ने पिछले साल नूर-सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 61 किलो की नॉन ओलिपिंक वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

अवारे को एहतियातन अस्पताल में रखा जाएगा

साई ने एक बयान में कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, अवारे को एहतियात के तौर पर निगरानी के लिए साई के हॉस्पिटल में रखा जाएगा। कैंप में पहुंचने के बाद से ही अवारे आइसोलेशन में थे और किसी के भी संपर्क में नहीं आए थे। उनमें किसी तरह के लक्षण भी नहीं मिले थे। दीपक अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

वे फिलहाल घर में आइसोलेशन में हैं। वहीं, विनेश की भी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। लेकिन वे अभी भी एहतियातन होम आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES