सांसद दीपेंद्र समेत एक दिन में रिकॉर्ड 2355 पॉजिटिव, 23 लाेगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 77,558
September 7, 2020
रेलवे ने की 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा, 4 हरियाणा से गुजरेंगी,
September 7, 2020

बारिश से खिला माधोगढ़ का किला:मानसून में 368.7 एमएम बरसात से बिखरी हरियाली

बारिश से खिला माधोगढ़ का किला:मानसून में 368.7 एमएम बरसात से बिखरी हरियाली, 13 के बाद फिर पकड़ेगा गति, एक-दो स्पैल की बरसात बाकी प्रदेश के 16 जिले में सामान्य या इससे अधिक बरसात हो चुकी है
13 के बाद बरसात के एक या दो स्पैल और आ सकते हैंराज्य में मानसून सीजन से 368.7 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से महज चार फीसदी कम है। फिर भी खेत से लेकर पहाड़ तक चारों तरफ हरियाली बिखरी हुई है। ऐसे में महीनों रेगिस्तान सा दिखने वाला महेंद्रगढ़ जिले के माधोगढ़ स्थित किले में सौंदर्य लौट आया है। रविवार को जब बादलों ने किले के आसपास घेरा बनाया तो जैसे प्रकृति मुस्कुराने लगी।

वहीं, प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं, जहां 1 जून से 6 सितंबर तक सामान्य या इससे अधिक बरसात हो चुकी है। सितंबर 6 दिनाें में ही हरियाणा में 17.5 एमएम बरसात हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 8.1 एमएम बरसात हो चुकी है, जो 199 प्रतिशत अधिक है। बारिश से जंगलों व खाली मैदानों में हरियाली छा गई है। 13 के बाद बरसात के एक या दो स्पैल और आ सकते हैं।

4 जिलों में झमामझ, 11 में सामान्य बारिश

करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और सिरसा में मानसून की मेहरबानी सबसे अधिक रही है। करनाल में मानसून सीजन में 705.2 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा है। कुरुक्षेत्र में 543.2 एमएम जो 22 फीसदी अधिक रही, कैथल में 468.5 एमएम 53 फीसदी अधिक, सिरसा में 300.6 एमएम हुई, जो 61 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश के 11 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है। फतेहाबाद में 283.3 एमएम 19 फीसदी ज्यादा, सोनीपत में 464 एमएम 1 फीसदी अधिक, मेवात 444.8 एमएम जीरो फीसदी अधिक, फरीदाबाद 552 एमएम 9 फीसदी अधिक, झज्जर 365.8 एमएम 12 फीसदी अधिक, गुड़गांव 507 एमएम 15 फीसदी अधिक, पलवल 321.5 एमएम 11, पानीपत 372 एमएम, जींद 281.8 एमएम, हिसार 238.1 एमएम बरसात हुई है।

जयपुर के राजा माधोसिंह ने कराया था निर्माण: सतनाली मंडी

गांव माधोगढ़ में महेंद्रगढ़-सतनाली रोड पर स्थित माधोगढ़ राजा का किला है। किले का निर्माण 1700 ईसवी में जयपुर के राजा माधोसिंह ने कराया था। यह क्षेत्र उनकी रियासत का हिस्सा हुआ करता था। वे जब कभी इस क्षेत्र में आते थे तो इस किले में ठहरते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES