अनलॉक-4 में आज से मेट्रो का सफर:दिल्ली में 169 दिनों बाद मेट्रो सर्विस शुरू, येलो लाइन पर दौड़ी पहली ट्रेन; लोगों ने कहा- इससे पैसा और समय बचेगा कोरोना की वजह से देश में मार्च से मेट्रो ट्रेन सर्विस बंद थी, अनलॉक-4 में फेजवाइज चलाने का फैसला लिया गया
दिल्ली के अलावा चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, नोएडा, लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो शुरूदेश में पांच महीने बाद सोमवार से मेट्रो सर्विस शुरू हो गई है। दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद के लोग अब फिर से मेट्रो की सवारी कर पाएंगे। कोलकाता में 8 सितंबर से सर्विस शुरू होगी। कोरोना की वजह से 25 मार्च को पूरे देश में मेट्रो सर्विस बंद कर दी गई थी।
दिल्ली में 169 दिनों बाद मेट्रो सर्विस शुरू हुई है। पहले फेज में यलो लाइन रूट पर शुरूआत की गई है। यलो लाइन समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। मेट्रो के सफर में यात्रियों को मास्क पहनने जैसी कई शर्तें माननी होंगी।
दिल्ली में लोगों ने कहा- पैसा और समय दोनों बचेगा
दिल्ली में लोगों ने मेट्रो सर्विस शुरू करने का स्वागत किया। यात्रियों ने कहा, ‘यह अच्छा कदम है। मेट्रो से पैसा और समय दोनों बचता है। हम सभी को यात्रा करते समय सभी सावधानी रखनी चाहिए। सर्विस के घंटों को धीरे-धीरे बढ़ाया जाना चाहिए।’नोएडा: एक्वा लाइन पर शुरू
नोएडा में एक्वा लाइन पर मेट्रो सर्विस शुरू हो गई। एक यात्री ने कहा कि इससे पहले में कैब का इस्तेमाल करता था। इससे मुझे ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ता था। मेट्रो सर्विस की वजह से मैं अपने पैसे की बचत कर पाऊंगा। लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।हैदराबाद: पहले दिन कम लोग पहुंचे
तेलंगाना के हैदराबाद में भी मेट्रो सर्विस शुरू हुई। हालांकि, पहले दिन कम लोग पहुंचे। फेज वन में रेड लाइन (एलबी नगर से मियापुर) के बीच मेट्रो चली।कोच्चि: 20 मिनट के अंतर से चली
केरल के कोच्चि में पहले फेज के तहत सुबह 7 से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल से मेट्रो सर्विस शुरू हुई है।चेन्नई: ब्लू लाइन पर दौड़ी
तमिलनाडु के चेन्नई में ब्लू लाइन पर मेट्रो ट्रेन दौड़ी। पहले दिन यहां भी कम यात्री नजर आए। ज्यादातर लोग मास्क पहने दिखे। कोच में सोशल डिस्टेंसिंग देखी गई।जयपुर में आज से मेट्रो शुरू नहीं हुई
जयपुर में मेट्रो सर्विस सोमवार को शुरू नहीं हुई। कब से होगी यह अभी तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, एक नई लाइन बनकर तैयार है। बताया जा रहा है कि इसके इनॉगरेशन के साथ ही शहर में मेट्रो सेवा शुरू होगी। पहले कहा जा रहा था कि 7 सितंबर में यहां भी मेट्रो दौड़ने लगेगी।
कोलकाता: 8 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो
कोलकाता में 8 सितंबर से अलग-अलग फेज में मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। टोकन की व्यवस्था नहीं होगी। पहले से जिनके पास स्मार्ट कार्ड होंगे, वही यात्रा कर सकेंगे। नया स्मार्ट कार्ड फिलहाल जारी नहीं किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज कराया जा सकेगा। जो ऑनलाइन नहीं कर पाते हैं, वो काउंटर पर रिचार्ज करवा सकेंगे।
केंद्र ने 7 सितंबर से फेज वाइज मेट्रो शुरू करने का ऐलान किया था
अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से फेज वाइज मेट्रो शुरू करने का ऐलान किया था। इसके बाद 2 सितंबर को मेट्रो के लिए गाइडलाइंस जारी की गईंं। इसके तहत, यात्रियों को फेस मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है। सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे। कैशलेस ट्रांजैक्शन होगा। इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की परमिशन होगी। कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद ही रहेंगे।