भीगता शहर:16 दिन के इंतजार के बाद बरसे बदरा, एक घंटे मेंं हुई 17 एमएम बारिश,
September 6, 2020
भारत का सबसे भव्य मंदिर:1800 करोड़ रुपए की लागत से तेलंगाना में बन रहा तिरुपति जैसा यदाद्री मंदिर
September 6, 2020

सुशांत की मौत का मामला:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के घर पहुंचकर समन दिया,

सुशांत की मौत का मामला:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के घर पहुंचकर समन दिया, पूछताछ के लिए पेश होंगी एक्ट्रेस; ड्रग्स मामले में अब तक 6 गिरफ्तार कोर्ट ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत का हैल्पर दीपेश सरकारी गवाह बनेगा, इसकी प्रक्रिया आज पूरी कर ली जाएगीसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रविवार सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचकर उन्हें समन दिया। आज उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ हो सकती है। एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है। अब तक 6 लोगों सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। कैजान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।

ड्रग्स मामले में दीपेश सरकारी गवाह बनेगा। आज उसके गवाह बनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर अमित फक्कड़ घावते ने मीडिया से कहा- वह (रिया) यहां आएगी। सिर्फ क्रॉस क्वेश्चनिंग होगी और कुछ नहीं। जो कुछ सामने आएगा आपको बताया जाएगा।
अब्दुल बासित और दीपेश सावंत को कोर्ट ले जाया गया।
दीपेश को कोर्ट ले जाने से पहले उसे मेडिकल टेस्ट कराने ले जाया गया।शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
उधर, कोर्ट ने शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जो कोर्ट में रिमांड पेपर जमा हुआ था, वो सबूत के आधार पर था। केवल बॉलीवुड ही हमारा टारगेट नही है, जो भी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में आएगा, उस पर कार्रवाई करेंगे।

सीबीआई और एम्स की टीमें सुशांत के घर पहुंची थीं
उधर, सीबीआई और एम्स की टीम शनिवार को सुशांत के बांद्रा वाले घर पहुंची थी। यहां डेढ़ घंटे तक वीडियोग्राफी की गई। यहां सुशांत की बहन मीतू सिंह भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES