पुतिन सरकार पर नर्म ट्रम्प:अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- रूस में विपक्षी नेता नेवल्नी के साथ जो हुआ,
September 6, 2020
आईपीएल में खाली स्टेडियम एक चुनौती:कोहली की टीम आरसीबी के कोच ने कहा-
September 6, 2020

यूएस ओपन 2020:रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में, टॉप सीड क्रिस्टीना और टिमिया

यूएस ओपन 2020:रोहन बोपन्ना मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में, टॉप सीड क्रिस्टीना और टिमिया बाबोस की जोड़ी को क्वारैंटाइन नोटिस रोहन और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव ने जर्मन जोड़ीदार केविन क्रावित्ज और एंड्रीस मीस को हराया
फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और उनकी पार्टनर हंगरी की टिमिया बाबोस संक्रमित प्लेयर बेनुआ पेर से मिली थींकोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन से रविवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। स्टार इंडियन प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेन्स डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जर्मन जोड़ीदार केविन क्रावित्ज और एंड्रीस मीस को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया।

इसी बीच मैच से ठीक पहले फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और उनकी पार्टनर हंगरी की टिमिया बाबोस को क्वारैंटाइन होने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का नोटिस मिला है। इसके मुताबिक, यह दोनों महिला खिलाड़ी फ्रांस के कोरोना संक्रमित खिलाड़ी बेनुआ पेर से मिली थीं। बेनुआ टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

रोहन का अगला मैच जीन और होरिया की जोड़ी से
रोहन और डेनिस का अगला मुकाबला नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर और उनके रोमानिया के पार्टनर होरिया टेकू से होगा। इससे पहले भारतीय स्टार ने पहले राउंड में अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया था। यूएस ओपन बायो-सिक्योर माहौल में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा।वर्ल्ड नंबर-3 थिएम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिस को कड़े संघर्ष के बाद 6-2, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। इससे पहले थिएम में सेकंड राउंड में भारत के सुमित नागल को 6-3, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी। थिएम का अगला मैच कनाडा के फेलिक्स ओगेर अलाइसिमे से होगा।सेरेना विलियम्स भी चौथे राउंड में पहुंची
6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 104वीं जीत दर्ज की। उन्होंने तीसरे दौर में हमवतन स्लोने स्टिफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराया। सेरेना मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहला राउंड जीतेत ही अमेरिका की क्रिस एवर्ट का ही रिकॉर्ड तोड़ा था।

महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया की आसान जीत
अमेरिका की वुमन्स वर्ल्ड नंबर-4 सोफिया ने आसान जीत के साथ प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने ट्यूनिसिया की ओंस जेबुअर को 7-6, 6
-3 से शिकस्त दी। सोफिया ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES