कोरोना अपडेट:करनाल के सांसद संजय भाटिया की रिपोर्ट आई निगेटिव, पानीपत में एक दिन में 254 पॉजिटिव केस आए 98 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अभी तक 2989 हुए रिकवर
अभी तक कुल 4464 कोरोना पॉजिटिव केस आएपानीपत में शुक्रवार को कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4464 पहुंच गई। एक दिन में 254 पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं करनाल के सांसद संजय भाटिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में 98 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2889 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। राहत की बात ये है कि शुक्रवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
इन जगहों पर आए पॉजिटिव केस
पानीपत के सिविल सर्जन डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला की गांधी मंडी, रिफाइनरी टाऊनशिप, टीडीआई सिटी, अम्बिका होटल, तहसील कैम्प, सेक्टर 11-12, एल्डिगो,विराट नगर, अंसल सिटी,आठ मरला,पड़ाव मोहल्ला समालखा, गोकुलधाम सोसाइटी,वार्ड दस,गीता कॉलोनी, शांति नगर,मॉडल टाउन,सेक्टर 17,यमुना एन्क्लेव,प्रीत वीहार,सेक्टर 13-17,नूरवाला,ग्रीन पार्क,रामायानी चौक,सुखदेव नगर,बिचपडी,दीवान नगर,कुटानी रोड,कालखा गांव,दुष्यंत नगर,ददलाना,भैंसवाल मोड़,अजीजुलापुर,बापौली,आरकेपुरम, भलौर,विजय नगर,रानी महल,आट्टा गांव,किवाना,गांधी कॉलोनी समालखा, जौरासी खालसा,पंचवटी कॉलोनी समालखा, सेक्टर 18,न्यू रमेश नगर,विद्यानंद कॉलोनी,न्यू भगत नगर,प्रकाश नगर,चुलकाना,डावर कॉलोनी,मिखीजा कॉलोनी,उग्रा खेड़ी,इंसार बाज़ार, इंडियन कॉलोनी,हरि नगर,बाबरपुर मंडी,एंजेल केअर हॉस्पिटल,दीनानाथ कॉलोनी,न्यू पुलिस लाइन,कुराना, रिसालू,फौजी कॉलोनी,सेक्टर 20,वधावाराम कॉलोनी,पसीना खुर्द,गुरुनानक स्कूल पानीपत, किशनपुरा,पटेलनगर,कृष्णा कॉलोनी समालखा, हथवाला रोड,भटनागर गली समालखा, मतलौडा,शिवनगर,देविमुर्ति कॉलोनी,एनेचबीसी और सेक्टर 25 से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।
ये है जिले की मौजूदा स्थिति
जिले में कोविड 19 के कुल 34 हजार 767 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 30 हजार 560 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को 1051 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 4464 केसों में से 1360 एक्टिव और 2989 रिकवर किए गए हैं और 59 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 56 मौतें हो चुकी हैं।