भारत में कोरोना वायरस से चौका देने वाला शोध आया सामने इंसानों में यह वायरस पैंगोलिन से आया है.
September 5, 2020
भारत-चीन तनाव पर अमेरिका:ट्रम्प ने कहा- भारत और चीन के बीच सीमा पर हालात बेहद खतरनाक
September 5, 2020

कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा- चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लड़कों को अगवा किया

चीन पर गंभीर आरोप:कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा- चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लड़कों को अगवा किया, इससे बहुत गलत मैसेज जाएगा अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस निनॉन्ग एरिंग के मुताबिक, सभी लड़के सुबानसिरी के रहने वाले थे
एरिंग ने कहा- घटना ऐसे वक्त हुई जब राजनाथ मॉस्को में चीन के रक्षा मंत्री से मिल रहे हैंअरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने चीन पर गंभीर आरोप लगाया है। एरिंग ने शनिवार को कहा- चीन के सैनिकों ने नाछो कस्बे में रहने वाले पांच लड़कों को अगवा किया है। यह इलाका राज्य के सुबानसिरी क्षेत्र में आता है। यह घटना उस वक्त हुई है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस और चीन के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की इस हरकत से बेहद गलत संदेश जाएगा।

एरिंग ने ट्वीट के साथ फेसबुक का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने किन भारतीयों को अगवा किया है। हालांकि, एरिंग ने यह नहीं बताया कि इन लोगों को कब किडनैप किया गया। एरिंग ने कहा कि चीन को इस हरकत पर माकूल जवाब दिया जाना चाहिए।मार्च में भी यही हरकत की थी
इसी साल मार्च में चीन पर अरुणाचल प्रदेश के ही एक 21 साल के लड़के को किडनैप करने का आरोप लगा था। घटना मैकमोहन लाइन के करीब ऊपरी सुबानसिरी क्षेत्र की है। खास बात यह है कि इस कांग्रेस विधायक एरिंग ने भी शनिवार को इसी क्षेत्र के पांच लड़कों के अपहरण का आरोप चीन पर लगाया है।
लड़कों को अगवा किए जाने की बात ऐसे वक्त सामने आई है जब लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है। पैंगोंग सो झील पर उसके कब्जे की कोशिश को भारतीय सेना नाकाम कर चुकी है। इसके दक्षिणी हिस्से में मौजूद पहाड़ियों पर अब भारतीय सेना तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES