आईपीएल का शेड्यूल आज जारी होगा:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा-
September 4, 2020
भक्ति का महीना है अधिक मास:लीप ईयर में आश्विन अधिक मास 160 साल बाद, इस मास में क्या कर सकते हैं
September 4, 2020

JEE-NEET परीक्षा:6 राज्यों की रिव्यू पिटीशन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट,

JEE-NEET परीक्षा:6 राज्यों की रिव्यू पिटीशन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 17 अगस्त के फैसले के खिलाफ 28 अगस्त को दायर हुई थी याचिका पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने दायर की याचिका
1 सितंबर से जेईई मेन परीक्षा शुरू कर दी गई है, 13 सितंबर को होगा नीट-यूजी 2020इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन 2020 एक सितंबर से देशभर में कराई जानी है। इसे रद्द करने की मांग पर छह राज्यों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका में 17 अगस्त दिए गए कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने की मांग भी की गई है।

28 अगस्त को दायर की याचिका

कोर्ट ने 17 अगस्त के फैसले में परीक्षा तय शेड्यूल से कराने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी। याचिका दायर करने वाले राज्यों में पंजाब, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं।

महामारी और बाढ़ की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग

देश भर में महामारी और कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, कई छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विरोध के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस के साथ जेईई मेन 1 सितंबर से शुरू कर दी गई है। यह 6 सितंबर तक चलेगी। उधर, मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाला नीट 13 सितंबर को किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES