फेक न्यूज़ एक्सपोज़:क्या फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के चुनावी विज्ञापनों पर बैन लगा दिया ? पड़ताल में यह दावा फेक निकला क्या हो रहा वायरल : अमेरिका में दो महीने बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़े सभी चुनावी विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है।फेसबुक की एड लाइब्रेरी पर हमने 1 अगस्त से 2 सितंबर के बीच पोस्ट किए गए ट्रम्प से जुड़े चुनावी विज्ञापन सर्च किए। पता चला कि इस दौरान फेसबुक पर ट्रम्प के कई चुनावी विज्ञापन पब्लिश हुए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि फेसबुक ने ट्रम्प से जुड़े विज्ञापनों पर बैन नहीं लगाया है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।