हरियाणाः अनलॉक-3 का 30वां दिन:झज्जर के डीआईजी मिले कोरोना संक्रमित, प्रदेश में सितंबर मध्य तक आ सकता है कोरोना का पीक स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रदेशभर में अलर्ट
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित का आंकड़ा 61,987प्रदेश में अनलॉक-3 का 30वां दिन है। झज्जर के डीआईजी अशोक कुमार कोरोना संक्रमित मिले हैं। डीआईजी के परिवार से अन्य सदस्य व स्टाफ का भी सैंपल लिया गया था लेकिन उनकी हालत ठीक है। उनमें से कोई संक्रमित नहीं मिला। उन्हें होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 61 हजार 987 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट सितंबर में आ सकता है पीक
स्वास्थ्य विभाग भी यह मान चुका है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। राज्य में 15 सितंबर तक कोरोना का संक्रमण पीक पर आने का अनुमान है। तब तक एक्टिव मरीज भी 15 हजार पार हो सकते हैं। जिस प्रकार से हरियाणा में हर दिन नए केस आ रहे हैं, उससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि सितंबर में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच जाएगा।
ये है प्रदेश की स्थिति
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 61987 पर पहुंच गई। ठीक होने का आंकड़ा बढ़ कर 50 हजार 711 हो गया है और 10606 एक्टिव केस हैं। वहीं 9 मरीजों की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई जबकि 214 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 178 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 36 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
81.81 फीसदी है रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1103832 पर पहुंच गया है, जिसमें 1035131 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6714 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.65 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.81 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 43544 पर पहुंच गया है। कोरोना से 670 मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 670 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 670 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 473 पुरूष और 197 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 168, गुड़गांव में 133, पानीपत में 43, सोनीपत में 41, कुरुक्षेत्र, करनाल व रोहतक में 30-30, अंबाला में 29, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर व पंचकूला में 19-19, झज्जर में 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 12, पलवल में 11, भिवानी में 12, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।