कानून व्यवस्था जीरो’ मंत्री के कटाक्ष पर बवाल, कुछ घंटे बाद ही नारनौल जिले को मिले नए एसपी
August 30, 2020
आज 68वीं बार मन की बात कर रहे प्रधानमंत्री ने देश की खिलौना इंडस्ट्री को मजबूत करने पर जोर दिया
August 30, 2020

गायब हो रही हरियाली:एनसीजेड को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनजीटी में सौंपी रिपोर्ट,

गायब हो रही हरियाली:एनसीजेड को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनजीटी में सौंपी रिपोर्ट, 15 साल में 17,295 एकड़ कम हुई हरियाली नेचुरल कंजर्वेशन जोन (एनसीजेड) यानी प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र का दायरा तेजी से कम होता जा रहा है। एनसीजेड को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में सौंपी रिपोर्ट हैरान करने वाली है। 15 साल में ही पानीपत में एनसीजेड यानी हरियाली का दायरा 17,295 एकड़ कम हो गया है। 2005 में जहां एनसीजेड 21651 एकड़ था, 2020 तक आते-आते 4356 एकड़ तक सिकुड़ गया है। 2012 में यह 16089 एकड़ था। एनसीजेड के कम होने का पता लगाने को एनजीटी ने एक और कमेटी बनाई है, जो सितंबर में रिपोर्ट देगी।

अफसरों का तर्क, यह ग्राउंड रियलिटी है

अफसरों ने एनसीजेड कम होने के पीछे तर्क दिया कि पहले जो रिपोर्ट बनाई गई थी, वह सैटेलाइट इमेज के आधार पर बनाई गई थी। इमेज के आधार पर एनसीजेड का सर्वे कर रिपोर्ट बनी। इस बार ग्राउंड पर उतरकर रिपोर्ट बनाई गई है, इसलिए एनसीजेड का यह रिकॉर्ड सही है। एनसीजेड कम होने से एनजीटी गंभीर है। इसलिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी हरियाणा में एनसीजेड का सर्वे करेगी। कमेटी को हरियाणा के अलावा दिल्ली, यूपी और राजस्थान का भी सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है।

पानीपत बेहतर, शेष 7 जिलों से स्थिति खराब

रोहतक में 2020 में एनसीजेड सिकुड़कर 1962 एकड़ में रह गया है। जो 2005 में 25437 एकड़ में था। इस लिहाज से पानीपत की स्थिति राेहतक से बेहतर है। दूसरे 7 प्रमुख जिलों में पानीपत की स्थिति चिंताजनक है।

1999 की सैटेलाइट इमेज से बनेगी रिपोर्ट

एनजीटी ने कमेटी से कहा है कि वह 1999 के सैटेलाइट इमेज के आधार पर एनसीजेड का सर्वे करे। उसी आधार पर रिपोर्ट बनाए। यह रिपोर्ट जुलाई में ही सौंपनी थी, लेकिन समय पर रिपोर्ट नहीं देेने के बाद एनजीटी ने सितंबर में यह रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

एनसीजेड क्या है

एनसीजेड मतलब प्राकृतिक संरक्षित क्षेत्र। वह संरक्षित एरिया तो प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण हो, जिसका आर्थिक और सांस्कृतिक मूल्य हो। मूलत: यह हरियाली से जुड़ा क्षेत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES