कथित ऑडियो क्लिप:कानून व्यवस्था जीरो’ मंत्री के कटाक्ष पर बवाल, कुछ घंटे बाद ही नारनौल जिले को मिले नए एसपी पुलिस विभाग में कुल 8 आईपीएस व 1 एचपीएस का ट्रांसफर
कथित ऑडियो क्लिप आने के कुछ ही घंटों बाद अफसर का तबादलामहेंद्रगढ़ जिले में बदमाशों द्वारा गोलीबारी कर रंगदारी मांगने के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने चिंता जाहिर की और गोली लगने से घायल भाजपा नेता के घर जाकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर बदमाशों को पकड़ने के लिए कहा। इस वारदात के बाद शनिवार को जिलेभर में राजनीतिक माहौल गर्माया रहा, क्योंकि एक ऑडियो में मंत्री यादव जिले की एसपी को कानून व्यवस्था के लिए दोषी मान रहे हैं।
मंत्री के कथित ऑडियो बयान के कुछ घंटों बाद ही प्रदेश के गृह विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन की ओर से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ जिसमें महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला कर दिया गया तथा जिले में पुलिस की कमान 2015 बैच के चंद्रमोहन को सौंप दी गई। वहीं इस कथित ऑडियो के वायरल होते ही विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया है।
वाट्सएप पर वायरल हुए ऑडियो में मंत्री ओमप्रकाश यादव कथित तौर पर कहते सुनाई पढ़ रहे हैं कि एसपी नालायक है, भ्रष्ट है और बदमाशों से मिली हुई हैं तक कह डाला। अपने शब्दों और लहजे को तार्किक करते हुए उन्होंने काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या का समाधान निकालेंगे। इस कथित ऑडियो के बाद एसपी सुलोचना गजराज से जब भास्कर ने पूछा कि वे क्या कदम उठाएंगी तो उन्होंने कहा ‘विल टेक’। वहीं मंत्री के मीडिया निज सचिव राजेश ने कहा कि ये ऑडियो मंत्री यादव का ही है।
एसपी सुलोचना गजराज का तबादला, चंद्रमोहन संभालेंगे जिले की कमान
मंत्री ओमप्रकाश की नाराजगी के बीच शनिवार को एसपी सुलोचना गजराज का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर चंद्रमोहन जिले की कमान दी गई है। हरियाणा गृह विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार एसपी सुलोचना को कमांडेंट 4 बटालियन आईआरबी मानेसर भेजा गया है। उनके स्थान पर गुरुग्राम ईस्ट के डीसीपी चंद्रमोहन जिले की कमान संभालेंगे। वे इससे पहले भी एसपी रह चुके हैं। वर्तमान में वो डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के साथ-साथ डीसीपी ट्रैफिक का भी कम देख रहे हैं। एसपी सुलोचना के तबादले को शहर में एक के बाद एक हुई फिरौती मांगने व फायरिंग की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार इसको विभाग की रूटीन प्रक्रिया बता रहे हैं।
कथित वायरल ऑडियो में ये हैं मंत्री के बोल
बिल्कुल डैमेज कोई सुनने वाला नहीं कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, कोई कहानी नहीं, मैं मंत्री होते हुए ये बात कह रहा हूं। हम दुखी हैं हम दुखी हैं, मैं दुखी हूं कोई सुनने वाला नहीं, रो-रो कर मर लिए कोई सुनने वाला नहीं है। अब क्या करें…हम इसका समाधान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं… यहां की एसपी भ्रष्ट है, यहां की एसपी भ्रष्ट है…गुंडों से मिली हुई है और ये सारा काम एसपी करा रही है। एसपी…एसपी ओनली एंड ओनली जिम्मेदार एसपी। हम देखेंगे, सरकार देखेगी हम इसका विचार करके सही काम करेंगे। जल्द ही निपटारा करेंगे सही काम करेंगे। ये एसपी बकवास है ये एसपी गुंडों से मिली हुई है, हम इसका इलाज करेंगे। हम इसका इलाज करेंगे…मैं बड़ी मुश्किल में बोल रहा हूं कोई शब्दों का अर्थ अलग होता है और बोलने के लहजे का अलग होता है। मैं बड़ा दुखी हूं। ये मैं कह रहा हूं एसपी बिल्कुल नालायक है बदमाशों से मिली हुई है। सिर्फ इसे अपना कमीशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं है। उसमें भी बदमाशों के रोल कर रखे हैं।
प्रदेश में डर का माहौल बना हुआ है : चौटाला
इससे ज्यादा विडंबना और क्या होगी जब भाजपा गठबंधन सरकार के मौजूदा मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मान रहे हैं कि इस सरकार में वह मंत्री होते हुए भी रो-रो कर मर लिए पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब प्रदेश का मंत्री इतना लाचार है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह पाएगा? सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार हत्या, पांच बलात्कार और एक गैंगरेप और 14 अपहरण व अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हररोज लगभग 50 से 60 वाहन चोरी होतेे हैं जो कि वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं।