किसान विरोधी पंजाब सरकार किसानों से छीन रही फसल बेचने की आजादी: धनखड़ भाजपा
August 29, 2020
कार के भीतर भी पहनना होगा मास्क, वरना देना होगा 500 रुपये फाइन
August 29, 2020

हरियाणाः अनलॉक-3 का 29वां दिन:कोरोना पॉजिटिव मिली विनेश फौगाट और उनके कोच,

हरियाणाः अनलॉक-3 का 29वां दिन:कोरोना पॉजिटिव मिली विनेश फौगाट और उनके कोच, खेल सम्मान के वर्चुअल अवार्ड समारोह में नहीं लेंगे हिस्सा दोनों ने खुद को किया क्वारैंटाइन, राष्ट्रपति को वर्चुअल अवार्ड समारोह में देना था सम्मान
सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित होना है कार्यक्रम, दोनों उसमें नहीं लेंगे हिस्साखेल रत्न के लिए चयनित अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते खेल दिवस पर आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम का दोनों ही हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दोनों ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। दोनों को राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था। इस संबंध में सोनीपत के लघु सचिवालय में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में दोनों नहीं आएंगे।

हरियाणा सचिवालय के 20 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले
हरियाणा सिविल सचिवालय में 20 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कुक भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सचिवालय में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को सचिवालय में विशेष जांच कैंप में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं सरकार की विज्ञापन शाखा को आगामी दिनों के लिए बंद कर दिया है।

सचिवालय में सीएम ग्रीवेंसिज कार्यालय में सहायक, सर्विस-। ब्रांच के स्टेनाे टाईपिस्ट, पीएआर सेल में सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव योगेंद्र सिंह चौधरी के पीए तथा चपरासी भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।

प्रदेश में ये है कोरोना की मौजूदा स्थिति
शुक्रवार को 1298 मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार 596 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि 1020 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 49710 हो गई है। वहीं 15 मरीज कोरोना की जंग आए गए। जबकि 203 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 170 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 33 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

रिकवरी रेट 82.04 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 10,76,063 पर पहुंच गया है, जिसमें 10,08,916 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6551 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.67 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.04 फीसदी है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 42,448 पर पहुंच गया है। कोरोना से 661 मौतों से मृत्युदर 1.09 फीसदी पर पहुंच गई है।

अब तक 661 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 661 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 467 पुरूष और 194 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 168, गुड़गांव में 132, पानीपत में 43, सोनीपत में 41, कुरुक्षेत्र व रोहतक में 30-30, अंबाला में 29, करनाल में 28, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर, पंचकूला व झज्जर में 17-17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 12, पलवल में 11, भिवानी में 10, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES