यूट्यूब पर सख्ती:पाकिस्तान का यूट्यूब को आदेश- आपत्तिजनक वीडियो फौरन हटाएं
August 29, 2020
5840 करोड़ रुपयों का भुगतान:जीएसटी परिषद की मीटिंग में डिप्टी सीएम ने उठाया मुद्दा,
August 29, 2020

आदेश का विरोध:सरकार का आदेश शहरी क्षेत्र में शनिवार-रविवार नहीं, सोम-मंगल बंद रहेंगे

आदेश का विरोध:सरकार का आदेश शहरी क्षेत्र में शनिवार-रविवार नहीं, सोम-मंगल बंद रहेंगे बाजार गांवों को छूट, व्यापारियों ने किया इस आदेश का विरोध
नौकरी-पेशा लोगों ने भी अवकाश के दिन बंद पर जताई थी आपत्तिराज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कुछ हद तक रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार बंद करने के आदेशों में कुछ बदलाव किया है। अब शनिवार-रविवार के बजाए सोमवार और मंगलवार को शहरी क्षेत्र के बाजार और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। बाजारों में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।

हालांकि इस बार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में बाजार बंद नहीं किए हैं। जबकि 21 अगस्त के बंद के आदेशों में पूरे हरियाणा के बाजारों के लिए कहा गया था। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी बंद रखने के आदेश भी दिए थे। लेकिन अब सोमवार-मंगलवार के बंद के दौरान ऑफिस खुले रहेंगे। बाकी सबकुछ पहले की तरह लागू रहेगा।

बता दें कि सरकार की ओर से शनिवार-रविवार अवकाश दिन बंद के आदेश जारी करने का हर जगह विरोध हुआ। व्यापारियों से लेकर नौकरी पेशा वालों ने भी आपत्ति जताई। व्यापारियों का तर्क था कि अवकाश होने पर ही लोग घरों से निकलते हैं। इन्हीं दो दिनों में ज्यादा बिक्री होती है। इसलिए बंद होने से उन्हें नुकसान होगा। जबकि नौकरी वालों का तर्क था कि अवकाश के दिन ही वे परिवार के साथ खरीदारी करने जा सकते हैं।

ऐसे में सरकार ने सोमवार-मंगलवार को बंद के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों की मांग थी कि शनिवार-रविवार को बंद न किया जाए। कोरोना संक्रमण को सप्ताह में रोकने के लिए दो दिन का बंद जरूरी किया गया। इसलिए अब सप्ताह के शुरुआती दो दिन शहरी क्षेत्र में दुकानें और मॉल बंद किए गए हैं।

ये रहेंगे बंद

बाजारों में सामान्य दुकानें बंद रहेंगी। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर क्रॉकरी, हार्ड वेयर, गारमेंट, स्टेशनरी, हेयर सैलून आदि सभी दुकानें शामिल हैं। शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे।

ये खुले रहेंगे

बाजारों में एसेंशिएल सर्विस पूरी तरह चालू रहेंगी। इनमें राशन, दूध, सब्जी, दवा आदि की दुकानें शामिल हैं।
ट्रांसपोर्ट पूरी तरह चालू रहेगा।
बाजारों से बाहर पंक्चर, पेट्राेल पंप, ढाबे आदि खुले रहेंगे।
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे। मंदिर आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। बाजारों के बाहर दुकानें खुली रहेंगी।
ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें खुलेंगी

ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को बंद करने के लिए कोई पाबंदी नहीं रहेगी। दुकानें खुली रहेंगी। पूर्व के आदेशों में पूरे हरियाणा के बाजारों को बंद करने के लिए कहा गया था। अब सिर्फ शहरी क्षेत्र की दुकानें ही दो दिन बंद रहेंगी।

रविवार को खुल सकेंगे मॉल

अमूूमन शहरों में रविवार को बाजार बंद रखे जाते हैं। लेकिन सप्ताह के शुरुआती दो दिन बंद करने पर शनिवार और रविवार को दुकानें एवं शॉपिंग मॉल खोलने पर कोई पाबंदी नहीं है।

बंद व्यापारियों के लिए नुकसान वाला: गर्ग

सरकार की ओर से किए जा रहे दो दिन के बंद का व्यापार मंडल द्वारा विरोध किया गया है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग गर्ग का कहना है कि इसका विरोध किया जाएगा। इस फैसले के खिलाफ व्यापारी सड़कों पर उतरेगा। बंद से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश में जगह-जगह सम्मेलन करके भीड़ जुटाई जा रही है। 52 शीटर बसें व ऑटो पूरी सवारी लेकर चल रहे हैं ताे दुकानें ही बंद क्यों की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES