यूएई में आईपीएल:आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा,
August 25, 2020
सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को, चिकित्सा परीक्षण में फिट हुए उम्मीदवारों को लेने हैं
August 25, 2020

लॉकडाउन-3 का 25वां दिन:एक दिन पहले अवैध वाहनों को जब्त करवा रहे मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणाः लॉकडाउन-3 का 25वां दिन:एक दिन पहले अवैध वाहनों को जब्त करवा रहे मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव, सीएम मेदांता में भर्ती, भूपेंद्र हुड्डा की रिपोर्ट निगेटिव विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करवाया था कोरोना टेस्ट
विधायक लक्ष्मण नापा, रामकुमार कश्यप, असीम गोयल और महीपाल ढांडा भी आ चुके हैं पॉजिटिवहरियाणा में लॉकडाउन-3 का मंगलवार को 25वां दिन है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ दिनों से हर दिन करीब 1 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। राजनेता भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को फरीदाबाद में खुद अधिकारियों के साथ अवैध वाहनों को जब्त करवा रहे मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।मंत्री मूलचंद शर्मा ने विधानसभा सत्र को लेकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार देर रात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए। सोमवार को सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई थी।विधानसभा सत्र की राह में कोरोना का रोड़ा

आगामी 26 अगस्त को आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र की राह में कोरोना ने रोड़ा अटका दिया है। चर्चा है कि सत्र को शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं है। कयास है कि मंगलवार शाम तक इस पर फैसला हो सकता है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, रतिया विधायक लक्षमण नापा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, अम्बाला विधायक असीम गोयल, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष के पीए भी पॉजिटिव मिले थे। ऐसे में विधानसभा चलाने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा पर आ गई है।

प्रदेश में अब कुल 55,460 संक्रमित
सोमवार को 1074 नए मामले मिले, जबकि 583 मरीज ठीक हुए। 10 लोग कोरोना की जंग हार गए तो 224 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 197 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 27 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55460 पर पहुंच गई है। इसमें से 45405 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। जबकि 9442 केस एक्टिव हैं।

प्रदेश का रिकवरी रेट घटा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 983187 पर पहुंच गया है, जिसमें 921303 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6424 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.87 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 38784 पर पहुंच गया है। कोरोना से 613 मौतों से मृत्युदर 1.11 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 613 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 613 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 433 पुरूष और 180 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 162, गुड़गांव में 131, सोनीपत में 41, पानीपत में 39, रोहतक में 28, अंबाला में 27, कुरुक्षेत्र में 26, करनाल में 22, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 15, नूंह व हिसार में 13-13, पंचकूला में 12, पलवल व सिरसा में 11-11, भिवानी में 9, जींद में 8, कैथल व फतेहाबाद में 5-5, फतेहाबाद में 4 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES