शहर में बही धर्म की बयार नवरात्र से पहले ही शनिवार को शहर में धर्म की बयार बही। कहीं,
August 25, 2020
लॉकडाउन-3 का 25वां दिन:एक दिन पहले अवैध वाहनों को जब्त करवा रहे मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव
August 25, 2020

यूएई में आईपीएल:आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा,

यूएई में आईपीएल:आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा, स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगेंगी आईपीएल के इस सीजन में 10 दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे
दोपहर का मैच 3.30 बजे से, जबकि रात का मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा
मैच के दौरान स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, खिलाड़ी इसके जरिए फैंस से सीधे जुड़ सकेंगेआईपीएल का मौजूदा सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि इस हफ्ते टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। हम वैन्यू के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और इवेंट टीम यूएई पहुंच चुकी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पहला मैच पहले की तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 दिन दो मुकाबले होने हैं। दाेपहर का मैच 3.30 बजे से जबकि रात का मैच 7.30 बजे से शुरू होगा।

स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी

इस बार मैच बिना फैंस के होने हैं। ऐसे में स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मैच के दौरान फैंस इससे लाइव मैच देख सकेंगे और खिलाड़ी भी फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई फुटबॉल लीग में ऐसा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा आयोजक नए इनोवेशन तैयार करने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES